iPhone 16 Face ID: iPhone 16 की रिलीज के साथ, Apple ने अपने सिक्योरिटी फीचर को बेहतर बनाया है. इससे आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा और फोन इस्तेमाल करना और आसान हो जाएगा. अपने ऐप्स को सुरक्षित करने का सबसे आसान तरीका फेस आईडी है. इसकी मदद से कोई भी बाहरी व्यक्ति आपका फोन अनलॉक नहीं कर सकता है. अगर आपने iPhone 16 लिया है तो इसके साथ Face ID कैसे इस्तेमाल करनी है, चये हम आपको यहां बता रहे हैं.
स्टेप 1: सेटिंग में जाएं और Face ID और पासकोड पर टैप करें.
स्टेप 2: Face ID ऑप्शन सेट करें पर टैप करें और अपना चेहरा स्कैन करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें.
स्टेप 3: फिर आपके फोन पर Apple Pay और दूसरी Apple सर्विसेज को अनलॉक करने के लिए Face ID इनेबल हो जाएगी.
स्टेप 1: वह ऐप खोलें जिसे आप सिक्योर करना चाहते हैं.
स्टेप 2: ऐप की सेटिंग पर जाएं.
स्टेप 3: फेस आईडी या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर जाएं और इसे ऑन कर दें.
स्टेप 4: अब से, जब भी आप ऐप खोलेंगे तो फेस आईडी आपके फेस को स्कैन कर ही ऐप को ओपन करेगी.
आप सेटिंग में जाकर फेस आईडी का इस्तेमाल करने वाले ऐप को मैनेज कर सकते हैं. इसके बाद फेस आईडी और पासकोड पर जाएं. अब Other Apps पर टैप करें. यहां से, आप अपनी प्रायोरिटी के आधार पर किसी ऐप के लिए फेस आईडी को ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
iPhone 16 फेस आईडी को पासवर्ड जैसी सेंसिटिव जानकारी को सिक्योर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बस अपने iCloud कीचेन सेटिंग में ऑटोफिल पासवर्ड को इनेबल करना है. फिर फेस आईडी सुनिश्चित करेगा कि केवल आप ही सहेजे गए क्रेडेंशियल भर सकते हैं.