menu-icon
India Daily

अपनी फोटो को ऐसे बनाएं Barbie स्टाइल, कोई नहीं कर पाएगा ट्रेंड मैच

Convert AI Barbie Trend: अगर आप भी अपनी फोटो को बार्बी स्टाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको यह कैसे करना है, ये बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Convert AI Barbie Trend

Convert AI Barbie Trend: Ghibli के बारे में तो हर कोई जानता होगा. आजकल सोशल मीडिया पर इसका ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच इसके अलग-अलग ट्रेंड सामने आ रहे हैं जिसमें से एक है Barbie Box Trend. Instagram, Facebook और यहां तक कि WhatsApp की प्रोफाइल फोटो में भी लोग इस तरह की इमेजेज को बनाकर अपडेट कर रहे हैं. बता दें कि यह ट्रेंड खासतौर पर AI टूल्स की मदद से बनाया जा रहा है. इसमें ChatGPT और Image Generator जैसे टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. 

सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर AI Barbie Trend है क्या. इसमें लोग अपनी फोटो को एक ऐसी डॉल में कन्वर्ट कर रहे हैं जो असली Barbie जैसी दिखती है. यह एक टॉय बॉक्स में पैक होती है. इसके लिए चैटजीपीटी की मदद ली जा रही है. इसके लिए एक खास तरह का प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना पड़ता है. इसमें आप पसंदीदा चीजें जैसे पालतू जानवर, कॉफी मग आदि भी जोड़ सकते हैं. 

AI Barbie Trend कैसे करें फॉलो: 

  • सबसे पहले एक क्लियर फोटो लें जिसमें आपका चेहरा या शरी पूरी तरह साफ दिखे.

  • फिर ChatGPT से एक अच्छा सा प्रॉम्प्ट लिखवाएं.

  • फिर AI Image Generator – जैसे DALL·E, Midjourney, या Stable Diffusion की मदद लें.

कैसे बनाएं अपनी Barbie Image?

  • अपनी या किसी दोस्त की अच्छी क्वालिटी वाली फोटो चुनें.

  • ChatGPT से Prompt बनवाएं. Generate an image of a person styled as a Indian women in a plastic toy box, with mild colours. Include the phrases 'Collectible Edition' and Coffee Mug, Daal Chawal, Phone, Makeup, Handbags like products on the side on the packaging. Feel Like things in the mirror or card case.

  • Prompt को AI Image Generator में डालें. फोटो अपोलड करें और प्रॉम्प्ट डालें. 

  • कुछ ही समय में आपकी फोटो एक खूबसूरत Barbie Doll में बदल जाएगी.