menu-icon
India Daily

अगर अपने एंड्रॉइड फोन में कर लेंगे ये छोटी-सी सेटिंग तो कोई नहीं कर पाएगा फोन में ताका-झांकी

App Pinning Feature: अगर आप ऐसे लोगों से दुखी हैं जो काम के लिए फोन लेते हैं और फिर आपके फोन में तांका-झांकी करते हैं तो इससे निजात पाने का एक तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं. चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
App Pinning Feature

हाइलाइट्स

  • फोन में तांका-झांकी से हैं परेशान?
  • इस फीचर से मिलेगी परेशानी से निजात

App Pinning Feature: क्या आप जानते हैं कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स पता नहीं होता है. इनमें से एक ऐसा फीचर है जो दूसरों की नजरों से आपके फोन को बचाएगा. कई बार होता है कि आपका दोस्त आपसे किसी काम के लिए फोन मांगता है. फोन लेने के बाद फोन में इधर-उधर झांकने लगता है. यह आपकी प्राइवेसी में दखलअंदाजी होती है. ऐसा करने से बचाने के लिए एक कमाल का फीचर है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

क्या होता है App Pinning फीचर?

एंड्रॉइड का App Pinning फीचर बेहद काम का है. यह तब काम आएगा जब आप किसी को फोन यूज करने के लिए देते हैं और आप चाहते हैं कि उसने जिस काम के लिए फोन लिया है केवल उसी काम के लिए फोन का इस्तेमाल करें. इधर-उधर तांका-झांकी न करें. इसमें किसी एक ऐप को ही स्क्रीन पर पिन कर दिया जाता है और इससे दूसरा यूजर बाहर नहीं जा पाएगा. अब यह फीचर इस्तेमाल कैसे करना है, चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस: 

App Pinning फीचर को कैसे करें इस्तेमाल: 

  • सबसे पहले आपको App Pinning फीचर को इनेबल करना होगा. इसके लिए आपको एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर Advanced settings पर जाएं. इसके बाद App pinning का टगल ऑन कर दें. 

  • होम स्क्रीन पर वो ऐप ओपन करें जिसे आप पिन करना चाहते हैं. 

  • फिर बैकग्राउंड ऐप्स को ओपन करें. इसके लिए डिस्प्ले के बॉटम को स्वाइप-अप करें. यहां वो सभी ऐप दिखाई देंगी जो बैकग्राउंड में ओपन हैं. 

  • फिर जिस ऐप को पिन करना है उस ऐप तक स्क्रॉल करें और उसके नीचे दिए गए ड्रॉप डाउन मेन्यू के आइकन पर टैप करें. 

  • यहां कई विकल्प दिखेंगे जिसमें से एक PIN होगा. इस पर टैप कर दें. इसके बाद जिस ऐप को पिन किया वही ऐप फोन की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. इससे दूसरी ऐप पर नहीं जाया जा सकेगा. 

कैसे करें ऐप को अनपिन:
ऐप को UnPin करना बेहद ही आसान है. इसके लिए ऐप को स्वाइप अप करके होल्ड करें. इससे ऐप अनपिन हो जाएगी.