menu-icon
India Daily

Aadhaar Card Update: 10 साल से नहीं किया है आधार अपडेट तो 14 दिसंबर से पहले कर लें ये काम, फिर देने होंगे पैसे

Aadhaar Card Update: अगर आपने अभी तक एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो यहां हम आपको इसे अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं और साथ ही ये भी बताएंगे कि ये जरूरी क्यों है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aadhaar Card Update
Courtesy: Freepik

Aadhaar Card Update: भारत सरकार की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) ने सभी आधार कार्डधारकों से अपनी जानकारी अपडेट करने की अपील की है, खासकर उन लोगों से जिन्होंने 10 साल पहले आधार बनवाए थे. कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अभी तक अपनी जानकारी में कोई अपडेट नहीं किया है. आधार की जानकारी समय-समय पर अपडेट करना जरूरी है जिससे आधार की सटीकता बनी रहे और सर्विसेज में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. 

UIDAI ने आधार अपडेट करने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए myAadhaar पोर्टल के जरिए 14 दिसंबर 2024 तक फ्री ऑनलाइन अपडेट सर्विस देने की घोषणा की है. इसके बाद, आधार सेंटर्स पर अपडेट कराने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. बता दें कि आधार को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 दिसंबर है. 

आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए क्या करें:

  • सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं और अपने आधार नंबर और OTP के जरिए लॉगिन करें.

  • Document Update विकल्प पर क्लिक करें.

  • दिशा-निर्देशों को पढ़ें और Next पर क्लिक करें.

  • पहचान और एड्रेस प्रूफ (जैसे पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड) अपलोड करें.

  • डॉक्यूमेंट सबमिट करें.

  • एक बार डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपनी अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.

आधार कार्ड अपडेट के लिए डॉक्यूमेंट्स:

  • पासपोर्ट

  • वोटर आईडी

  • राशन कार्ड

  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट

  • बैंक पासबुक

आधार कार्ड अपडेट क्यों जरूरी है?

आधार रजिस्ट्रेशन और अपडेट मैनुअल, 2016 के अनुसार, आधार धारकों को 10 साल में एक बार अपनी पहचान और एड्रेस प्रूफ को अपडेट करना चाहिए. डॉक्यूमेंट्स को अपडेट रखना आधार की सीटकता और विश्वसनीयता को बनाए रखने में मदद करता है. UIDAI ने इस अपडेट को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी बताया है. इससे आधार की सिक्योरिटी बनी रहती है और इसके जरिए ली जाने वाली सर्विसेज में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है.