Update Aadhaar Card: कल 14 जून है और कल ही आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने का आखिरी दिन है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीय निवासियों को 14 जून, 2024 तक का समय दिया था फ्री में आधार अपडेट करने का. अगर आपने काफी समय से अपने आधार को अपडेट नहीं कराया है तो हम आपको यहां इसे ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं. यह काम काफी आसान है और आप घर बैठे भी कर सकते हैं. आधार अपडेट कैसे करना है, चलिए जानते हैं.
सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं और अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुनें.
My Aadhaar टैब पर क्लिक करें. फिर ड्रॉपडाउन मेनू से Update Your Aadhaar चुनें.
Update Aadhaar Details (Online) पेज पर जाएं और फिर Document Update पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड आएगा, इसे दर्ज कर दें. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें. ओटीपी दर्ज करें और लॉग-इन पर क्लिक करें.
इसके बाद जिस डेमोग्राफिक्स डिटेल को चेंज करना है उस क्लिक करें और डिटेल्स चेंज करें.
इसके बाद Submit पर क्लिक करें और अपने सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अपनी रिक्वेस्ट को सबमिट करें और फिर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर को ट्रैक करने के लिए इस नंबर का इस्तेमाल करें.
प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, मार्कशीट, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड.
प्रूफ ऑफ एड्रेस: हाल ही के बैंक स्टेटमेंट, बिजली या गैस बिल, पासपोर्ट, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र.
डेडलाइन खत्म होने के बाद अगर आप आधार अपडेट कराते हैं तो ऑनलाइन अपडेट के लिए 25 रुपये और ऑफलाइन अपडेट के लिए 50 रुपये देने होंगे.