ऑनलाइन पेमेंट का चलन बहुत तेज हो चुका है. सब्जी लेने से लेकर किसी को ऑनलाइन फीस ट्रांसफर करने तक इससे कई काम किए जा सकते हैं. लेकिन कई बार यह खतरनाक भी साबित हो सकता है. जब भी हम किसी नए फोन में सिम डालते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स भी दोबारा सेटअप होती हैं और इससे एक नई यूपीआई आईडी बन जाती है. ऐसे में कई बार एक साथ चार-पांच आईढी बन जाती हैं.
ज्यादा यूपीआई आईडी आने से क्या होती है दिक्कत:
कैसे अनलिंक करें यूपीआई आईडी:
सबसे पहले आपको UPI ऐप में लॉगइन करें जिसमें आपको आईडी अनलिंक करनी है.
फिर प्रोफाइल पर जाएं और Bank Account टैब पर जाएं.
फिर वो बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें जिसमें आपको आईडी अनलिंक करनी है.
फिर Manage UPI IDs पर टैप करें.
फिर जो आईडी डिलीट करनी है तो उसके आगे दिए गए डिलीट पर टैप कर दें. इसके बाद Delete पर टैप करें.
इनएक्टिव यूपीआई आईडी का क्या होगा:
अगर आपने अपनी कोई यूपीआई आईडी काफी समय से इस्तेमाल नहीं की है तो उस पर हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें एनएक्टिव यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के आदेश दिए गए हैं. अगर आपकी भी कोई आईडी है जिसका इस्तेमाल आप नहीं करते हैं तो 31 दिसंबर के बाद इन्हें बंद कर दिया जाएगा. इनमें वो आईडी मौजूद हैं जो पिछले 1 साल या उससे ज्यादा से इस्तेमाल नहीं किया गया है. अगर आप भी इस तरह की आईडी का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें तुरंत अनलिंक कर दें.