स्मार्टफोन में हिंदी टाइप करना है बाएं हाथ का खेल, बस कर लें ये सेटिंग
Hindi Typing in Smartphone: अगर आप अपने फोन पर हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको इसका तरीका नहीं पता है तो हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
Hindi Typing in Smartphone: आज हिंदी दिवस है. लोग खुद को हिंदुस्तानी को बोल देते हैं लेकिन हिंदी बोलने में कई बार शर्म करते हैं. फोन पर भी ज्यादातर लोग अंग्रेजी में ही बातचीत करना या फिर हिंग्लिश में बात करना पसंद करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में हिंदी भाषा की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. अगर स्मार्टफोन की बात करें तो इनमें हिंदी कीबोर्ड दिया जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोन पर हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
हां, ये बात अलग है कि कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है. अगर आप उनमें से हैं जिन्हें हिंदी में टाइप तो करना है लेकिन इसकी सेटिंग के बारे में नहीं पता है तो हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. नीचे दिए गए तरीकों के जरिए आप आसानी से हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे. आप फोन में किस तरह से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, चलिए जानते हैं.
फोन पर जीबोर्ड के जरिए हिंदी में कैसे करें टाइपिंग:
-
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं.
-
फिर System पर जाकर Languages & input पर टैप करें.
-
इसके बाद Keyboards के तहत Virtual keyboard पर टैप करें.
-
फिर Gboard पर जाकर Languages पर टैप करें और हिंदी सेलेक्ट करें.
-
इसके बाद Done पर टैप कर दें.
Google Indic कीबोर्ड के साथ कैसे करें हिंदी टाइपिंग:
यह कीबोर्ड एंड्रॉइड फोन पर पहले से इंस्टॉल होता है और आपको कीबोर्ड बदले बिना हिंदी और अंग्रेजी के बीच स्विच करने की सुविधा देता है.
-
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल इंडिक कीबोर्ड ऐप डाउनलोड करें.
-
इसे डिफॉल्ट कीबोर्ड के तौर पर सेट करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
-
कीबोर्ड के बीच स्विच करने के लिए ग्लोब की पर टैप करें और भाषा सेलेक्ट करें.