menu-icon
India Daily

आपका भेजा गया Email पढ़ा गया है या नहीं, इस आसान तरीके से लगाएं पता

जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो आप यह कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका मेल सामने वाले व्यक्ति ने पढ़ा है या नहीं. क्या आपको इसका तरीका पता है? चलिए जानते हैं कैसे पता लगा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
How to track email

हाइलाइट्स

  • मजेदार है ईमेल की ये ट्रिक
  • मेल पढ़ा है या नहीं, ऐसे लगाएं पता

Email का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑफिस के लिए ही नहीं बल्कि पर्सनल तरीके से भी किया जा सकता है. वैसे तो आपको Email के बारे में काफी कुछ पता ही होगा लेकिन कुछ ऐसी ट्रिक्स भी होती हैं जो हर कोई नहीं जानता है. इन ट्रिक्स के जरिए Email इस्तेमाल करना और आसान बन जाता है. 

जरा सोचिए, जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो आप यह कैसे पता लगा सकते हैं कि आपका मेल सामने वाले व्यक्ति ने पढ़ा है या नहीं. क्या आपको इसका तरीका पता है? नहीं पता होगा. कोई बात नहीं, हम हैं न आपको बताने के लिए. चलिए जानते हैं कि आप इस बात का पता कैसे लगा सकते हैं. 

आपका ईमेल सामने वाले व्यक्ति ने पढ़ा है या नहीं, इस तरह लगाएं पता:

  • इसके लिए आपको क्रोम पर एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा. इस एक्सटेंशन का नाम Email Tracker For Gmail है. 

  • इसे गूगल पर सर्च करें. फिर सबसे ऊपर गूगल का जो लिंक आएगा उस पर क्लिक करें. इस लिंक पर भी जा सकते हैं- https://chrome.google.com/webstore/detail/email-tracker-for-gmail-m/ndnaehgpjlnokgebbaldlmgkapkpjkkb

  • फिर जो पेज ओपन होगा उसमें एक्सटेंशन के नाम के आगे Add To Chrome लिखा होगा. इस पर क्लिक कर दें. 

  • क्रोम एक्सटेंशन एड हो जाने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमें Connect With Google पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद वो अकाउंट सेलेक्ट करें जिसमें आपको यह एक्सटेंशन चाहिए. 

  • इसके बाद परमीशन मांगी जाएगी उसे Allow कर दें. 

  • फिर Sign Up For Free पर क्लिक कर दें. 

  • फिर Go To Gmail पर क्लिक कर दें. 

  • अब आपर अपने ईमेल पर पहुंच जाएंगे. अब आप जिसे भी मेल करेंगे, जब वो उसे पढ़ेगा तो आपको पता चल जाएगा. 

  • फिर जब भी मेल पढ़ा जाएगा तो Sent मेल के आगे डबल ग्रीन टिक आ जाएंगे.