स्मार्टफोन्स में एक बड़ी परेशानी पॉप-अप की आती है. कई बार ऐसी नोटिफिकेशन्स या फिर पॉप-अप आते हैं जिनका हमें कोई काम नहीं होता है. ये इतना इरीटेट कर देते हैं कि इन्हें बंद करना ही आखिरी हल रह जाता है. अगर आप भी इस तरह की परेशानी से दुखी है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से इस तरह के बेकार पॉप-अप्स को बंद कर सकते हैं.
क्रोम में कैसे करें पॉप-अप बंद:
स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन पर क्रोम ओपन करें.
स्टेप 2: फिर ऊपर राइट साइड पर 3 डॉट्स दिए गए होंगे. उस पर टैप करें और फिर सेटिंग्स पर जाएं. आईफोन में यह विकल्प नीचे की तरफ होता है.
स्टेप 3: अब नीचे स्क्रॉल करें और Site Settings पर जाएं. आईफोन में Content Settings पर जाएं.
स्टेप 4: कंटेंट सेक्शन में Pop-Up And Redirect पर टैप करें.
स्टेप 5: इस ऑप्शन को डिसेबल कर दें.
सफारी में कैसे करें पॉप-अप बंद:
स्टेप 1: सेटिंग्स ऐप पर जाएं.
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और Safari पर टैप करें.
स्टेप 3: अब Block Pop-Up इनेबल करें.
फर्स्ट पार्ट ऐप स्टोर में कैसे डिसेबल करें नोटिफिकेशन और पॉप-अप:
Realme UI, ColorOS, One UI और Funtouch OS जैसी कई एंड्रॉइड स्कीन के साथ ऐप स्टोर लगातार आपको ऐप्स की रिकमडेशन भेजता रहता है. इसे कैसे डिसेबल करें.
स्टेप 1: सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाएं.
स्टेप 2: फिर सेटिंग्स पर जाएं.
स्टेप 3: फिर नोटिफिकेशन ऑप्शन पर जाएं और इसे डिसेबल कर दें.
फर्स्ट पार्ट ऐप में कैसे डिसेबल करें नोटिफिकेशन और पॉप-अप:
ऐप स्टोर से अलग एंड्रॉइड स्कीन के साथ भी कई ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड आती हैं. यह अलग-अपलग ऐप्स की रिकमडेशन भी भेजता है. इसे कैसे डिसेबल करें.
स्टेप 1: सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाएं.
स्टेप 2: फिर सेटिंग्स पर जाएं.
स्टेप 3: फिर नोटिफिकेशन ऑप्शन पर जाएं और इसे डिसेबल कर दें.