menu-icon
India Daily

आपके PAN Card का हो रहा है गलत इस्तेमाल, नहीं जानते तो इस तरह करें चेक

PAN Card Fraud: पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है. हैकर्स कई तरह से लोगों के पैन कार्ड की डिटेल्स या पैन कार्ड ही चुरा लेते हैं और उनका इस्तेमाल गलत एक्टिविटी में करते हैं. कहीं आपके पैन कार्ड के साथ तो ऐसा नहीं हुआ है, अगर आप जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAN Card Fraud
Courtesy: Social Media

PAN Card Fraud: पैन कार्ड कितना जरूरी है ये हमें बताने की जरूरत नहीं है, आप जानते ही होंगे. हर व्यक्ति के पास पैन कार्ड होना चाहिए और खासतौर से जो लोग टैक्स भरते हैं उनके लिए ये बेहद ही जरूरी हो जाता है. लेकिन जिस तरह से आजकल हैकर्स अपने पैर पसार रहे हैं, पैन कार्ड बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं रह गया है. अगर पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपका अकाउंट खाली कर दिया जाता है. ऐसे में इस फ्रॉड से बचना बेहद जरूरी है.

अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपके पैन कार्ड के साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हुआ है तो यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि अगर आपके साथ फ्रॉड हुआ है तो आप इससे कैसे बच सकते हैं. 

किस तरह हो सकता है पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल: 

साइबर क्रिमिनल्स आपके पैन कार्ड की जानकारी चुराकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको वित्तीय नुकसान हो सकता है. पैन कार्ड के जरिए हैकर्स आपके नाम पर कोई भी क्राइम कर देंगे जिसका जिम्मा आपके नाम पर आ जाएगा. इसकी डिटेल्स चुराकर कोई भी आपके नाम पर बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है. साथ ही लोन भी ले सकता है. चलिए जानते हैं कि पैन कार्ड हैकिंग का कैसे पता करें. 

कैसे पता करें पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं: 

  • आपको सबसे पहले तो क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर जाना होगा. 

  • इसके बाद कुछ डिटेल्स मांगी जाएंगी. इन्हें दर्ज कर फोन पर आने वाले OTP को दर्ज करें. 

  • इसके बाद जो क्रेडिट स्कोर आएगा उसे देख आप यह चेक कर सकते हैं कि कहीं आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. 

इस तरह करें शिकायत: 

  • सबसे पहले आपको https://www.protean-tinpan.com/about-us.html पर जाना होगा. 

  • इसके बाद कस्टमर केयर सेक्शन पर जाना होगा. 

  • यहां आपको फॉर्म फिल करना होगा और कैप्चा कोड डालना होगा. 

  • आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी. 

स्कैम से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो:

  • किसी भी वेबसाइट पर आपको जाने से पहले उसके यूआरएल को चेक करना होगा. इसकी शुरुआत में https लगा होना चाहिए. 

  • किसी भी लिंक या एपीके पर क्लिक न करें. इस पर क्लिक कर आपसे पैन कार्ड की जानकारी मांगी जा सकती है. 

  • हमेशा क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहें और फाइनेंशियल लेनदेन पर पर नजर बनाए रखें.