Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग ने सामान खरीदने के तरीके में क्रांति ला दी है. इससे हमे कई सुविधाएं मिलती हैं. पहला तो हमें कहीं जाना नहीं पड़ता है और दूसरा अगर सही न लगे तो घर बैठे ही वापस कर सकते हैं. हालांकि, यह सर्विस जितनी सुविधाजनक है उतनी ही खतरनाक भी है. हैकर्स ने लोगों को जाल में फंसाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आपकी एक चूक के चलते आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम में नकली वेबसाइट, फेक विज्ञापन, फिशिंग ईमेल और यहां तक कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि जैसे तरीके शामिल होते हैं. इस तरह के घोटालों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किसी जानी-मानी और लोकप्रिय वेबसाइट पर ही जाएं. अगर आप किसी नए रिटेलर से शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पहले उसके बारे में पढ़ लेना चाहिए.
अपनी पेमेंट डिटेल दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आप जिस वेबसाइट पर हैं उसके यूआरएल की शुरुआत में https:// और ब्राउजर एड्रेस बार में पैडलॉक आइकन लगा हो.
प्रोडक्ट और सेलर दोनों की रेटिंग और रिव्यू पढ़ें. अगर रिव्यू नेगेटिव हो तो उस प्रोडक्ट को इग्नोर कर दें.
अगर कोई डील देखने में बहुत अच्छी लगती है तो उसकी जांच करें. साथ ही किसी भी तरह के अनचाहें ईमेल, मैसेज या एड से सावधान रहें. किसी भी अननोन सोर्स से आए लिंक पर क्लिक करें और अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचें.
सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस को मैलवेयर और फिशिंग अटैक से बचने के लिए अपडेटेड सॉफ्टवेयर हो.
लेटेस्ट ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम के बारे में हमेशा जागरुक रहें जिससे आप इस तरह के मामलों से बच पाएं.