menu-icon
India Daily

इस तरह फ्री मिल जाएगी Amazon Prime मेंबरशिप, नहीं देना होगा एक भी रुपया

Free Prime Membership: Amazon Great India Festival Sale शुरू होने वाली है और इस सेल का अर्ली बेनफिट तभी मिलेगा जब आप प्राइम मेंबर्स हों. अगर आपने अभी तक मेंबरशिप नहीं ली है तो आप इसका लाभ फ्री में भी ले सकते हैं. यह कैसे करना है, हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको कुछ भी पेमेंट नहीं करना होगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Free Prime Membership
Courtesy: Canva

Free Prime Membership: ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon की Great India Festival Sale कलो दोपहर 12 बजे से शुरू हो  जाएगी. वहीं, प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल आज रात 12 बजे से शुरू होगी. यह सेल 6 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी. अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो सेल मजा नॉन-प्राइम यूजर्स से पहले ही उठा पाएंगे. सभी एक्सक्लूसिव डील्स का बेनिफिट मिलेगा. अगर आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है और आप बस सेल के लिए ही मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो ऐसा फ्री में भी हो सकता है. 

जी हां, अमेजन की प्राइम मेंबरशिप को सब्सक्राइब करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है. बिना पैसे खर्च आपको सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और सेल के सभी एक्सक्लूसिव बेनिफिट का लाभ ले पाएंगे. यह कैसे होगा, चलिए जानते हैं. 

30-दिन के लिए फ्री ट्रायल:

अगर आप सिर्फ लिमिटेड समय के लिए स्पेशल डील का लाभ लेना चाहते हैं तो आप 30 दिन की फ्री ट्रायल सर्विस का बेनिफिट ले सकते हैं. Amazon Prime मेंबरशिप के लिए नए लोग या पिछले 12 महीनों में जो लोग मेंबर नहीं बने हैं उनके लिए यह तरीका काम आएगा. इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी है. 

स्टेप 1: अपने डेस्कटॉप या मोबाइल ब्राउजर से, amazon.com/prime पर जाए. एलिजिबल यूजर्स को Start your free 30-day trial का बटन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें. 

स्टेप 2: साइन-इन करने या अपना Amazon अकाउंट बनाने के लिए Start your free 30-day trial बटन पर क्लिक करें. फिर मेंबरशिप प्लान चुनें. बता दें कि आप फ्री 30-दिन के ट्रायल के लिए साइन अप कर रहे हैं, इसलिए आपको अभी कुछ भी भुगतान नहीं करना होगा.

स्टेप 3: इसके बाद पेमेंट मेथड चुनें जिसके जरिए आप अपनी प्राइम मेंबरशिप का लाभ लेना चाहते हैं. आप किसी भी समय अपनी मेंबरशिप को कैंसिल कर सकते हैं. अगर आप ट्रायल खत्म होने से पहले ही कैंसिल कर देते हैं तो आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

स्टेप 4: एक बार जब आप सभी स्टेप पूरे कर लेते हैं, तो आपका ट्रायल शुरू हो जाएगा. इसके बाद आप सेल का भी लाभ ले सकते हैं. 

नोट: आपको ट्रायल के खत्म होने से पहले रिमाइंडर सेट करना होगा, क्योंकि अगर ट्रायल को समय पर कैंसिल नहीं किया गया तो आपका सब्सक्रिप्शन का पैसा आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा.