menu-icon
India Daily

How To Secure WhatsApp: हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को कभी नहीं कर पाएंगे हैक, फटाफट ऑन करें ये फीचर

क्या आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है. चलिए जानते हैं यह कैसे करना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
How To Secure WhatsApp

How To Secure WhatsApp: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर हैकर्स की नजर रहती है. स्कैमर्स मौका ढूंढते हैं आपकी WhatsApp चैट तक पहुंचने का. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत होती है. अपने अकाउंट को सिक्योर रखना आपकी ही जिम्मेदारी है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया है तो आपकी प्राइवेट चैट और फोटोज-वीडियो को चोरी किया जा सकता है. 

WhatsApp अपने यूजर्स को अकाउंट सिक्योर रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर देता है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने अकाउंट को दजो स्टेप में सिक्योर कर सकते हैं. पहला आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आया OTP और दूसरा पिन. यह पिन सुनिश्चित करता है कि हैकर्स आपके WhatsApp अकाउंट को हैक न कर लें. अगर आपने अभी तक अपना WhatsApp सिक्योर नहीं किया है तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर ऑन कर सकते हैं. 

WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर कैसे करें ऑन:

  • सबसे पहले WhatsApp ओपन करें. फिर सेटिंग्स में जाएं.

  • इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर टैप करें.

  • इसके बाद Enable पर टैप करें. 

  • अब आप अपने हिसाब से 6 नंबर का पिन डाल दें. इसे एक बार दोबारा कंफर्म करें. 

  • अगर कभी आप अपना पिन भूल जाते हैं तो उसे रिकवर करने के लिए आप अपना ईमेल आईडी भी एड कर सकते हैं. इस स्टेप को ऑफ भी किया जा सकता है. 

  • बस इसके बाद Next पर टैप कर दें. 

  • अब, जब भी आप किसी नए डिवाइस पर अपना WhatsApp नंबर रजिस्टर करेंगे, तो आपको SMS वेरिफिकेशन कोड के अलावा अपना पिन भी एंटर करना होगा. 

  • ऐसे में केवल SMS वेरिफिकेशन कोड के जरिए आपका अकाउंट हैक नहीं किया जा सकेगा. क्योंकि अकाउंट बिना पिन के नहीं खुलेगा जो केवल आपको पता है.