menu-icon
India Daily

Tips To Save Electricity Bill: बिजली का बिल हो जाएगा आधा अगर आप आज से शुरू कर देंगे ये जरूरी काम

How to save Electricity Bill: अगर आप अपने घर के बिजली बिल को कम करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसके तरीके बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tips To Save Electricity Bill

Tips To Save Electricity Bill: बिजली बिल का ज्यादा आना एक बड़ी समस्या है. खासतौर से गर्मियों में, बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. इससे लोगों को काफी परेशानी आती है और जेब पर अच्छा-खासा असर भी पड़ता है. हालांकि, कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनके जरिए आप अपने बिजली का बिल कम कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके घर का भी बिजली का बिल कम आए तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप इलेक्ट्रिसिटी बिल कम कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

एनर्जी एफिशिएंट डिवाइस: अगर आप अपने घर में ऐसी डिवाइस लगाते हैं जो एनर्जी एफिशिएंट हों तो इससे भी बिजली का बिल कम हो जाता है. LED बहुत कम हीट जनरेट करते हैं और इंडीविजुअल कलर्स जनरेट करते समय कम बिजली खर्च करते हैं. कई बल्ब तो ऐसे भी हैं जो नॉर्मल बल्ब के के मुकाबले 25 गुना ज्यादा चलते हैं और 90 फीसद कम बिजली खपत करते हैं. सिर्फ बल्ब ही नहीं कुछ ऐसे ही फैन्स भी होते हैं जो कम बिजली खपत करते हैं. 

सोलर पैनल: इसके बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा. अगर आप घर पर सोलर पैनल का इस्तेमाल करें तो बिजली का बिल कम हो सकता है. एक बार यह पैनल घर पर लगाने के बाद पूरे दिन की बिजली इसी से चल सकती है. इससे कम से कम दिनभर के बिजली के बिल में तो कटौती होगी. बता दें कि सरकार सोलर पैनल को सब्सिडी पर भी उपलब्ध कराती है. 

स्मार्ट वाई-फाई: मार्केट में कई स्मार्ट एनर्जी मीटर उपलब्ध हैं. ये आमतौर पर वाई-फाई-इनेबल्ड एनर्जी मीटर है जो न केवल घर पर बिजली खपत कम करते हैं. साथ ही आप दिन में कितनी बिजली खर्च कर रहे हैं इसे भी एनलाइज कर सकते हैं. ऐसी डिवाइसेज आपको यह भी बताती है कि बिजली खर्च ज्यादा हो रही है और कौन-सी डिवाइस बिजली ज्यादा खर्च कर रही है.