Restore Deleted Contact: कई बार हम फोन में ऐसी गलती कर देते हैं कि इन्हें रिट्रीव करना मुश्किल हो जाता है. चाहें वो फोटो डिलीट करना हो या फिर कॉन्टैक्ट गलती से डिलीट करना, नुकसान तो आपका ही होता है. हालांकि, इस समय क्लाउड सर्विस आ चुकी है जिसके चलते आप सभी डाटा को आसानी से रिट्रीव कर सकते हैं. अगर आपने गलती से किसी का कॉन्टैक्ट डिलीट कर दिया है तो आप उसे भी वापस पा सकते हैं. इसके लिए आपके गूगल अकाउंट पर सिंकिंग ऑन होनी चाहिए.
अगर गूगल अकाउंट पर सिंक ऑन है तो 30 दिनों के अंदर डिलीट हुए कॉन्टैक्ट को रिस्टोर कर सकते हैं. इसके कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
Google कॉन्टैक्ट ऐप का इस्तेमाल करना:
अपने Android फोन पर Google Contact ऐप खोलें.
इसके बाद नीचे राइट साइड में Organize टैब पर जाएं.
फिर Trash पर टैप करें.
यहां आपको डिलीट हुए कॉन्टैक्ट की लिस्ट मिलेगी. जिस भी कॉन्टैक्ट को आप रिस्टोर करना चाहते हैं उसे लॉन्ग प्रेस करें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और रिस्टोर सेलेक्ट करें.
Google Contact ऐप खोलें.
फिर राइट टॉप कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
इसके बाद Contact Settings सेलेक्ट करें.
सबसे नीचे Undo changes पर टैप करें.
अगर आपने कई अकाउंट्स में लॉगइन किया है तो आपको कई एक अकाउंट चुनना होगा जिसमें आप रिस्टोर करना चाहते हैं.
इसके बाद रिस्टोर ड्यूरेशन चुनें जिसमें 10 मिनट, 1 घंटा, 1 हफ्ता या 30 दिन तक का ऑप्शन है.
आप जिनता भी ड्यूरेशन चुनेंगे उतने समय में आपने जो-जो चेंज किए होंगे वो वापस पहले जैसे ही हो जाएंगे.
सबसे पहले Phone Settings ऐप खोलें.
फिर स्क्रॉल डाउन करें और गूगल सेलेक्ट करें.
फिर सभी सर्विसेज को सेलेक्ट करें और Backup & restore ढूंढे.
इसके बाद Restore Contacts पर टैप करें.
फिर वो कॉन्टैक्ट चुनें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं. इसके बाद Restore पर टैप करें.
इसके बाद लोकेशन सेलेक्ट करें जहां आप इसे रिस्टोर करना चाहते हैं.