menu-icon
India Daily

एक फोटो हैक कर देगी आपकी लोकेशन, भेजने से पहले मिटाएं सारे सबूत

Phone Location data Hack: अगर आप अपने स्मार्टफोन से कोई फोटो खींचते हैं और फिर उसे अपने दोस्तों को भेजते हैं तो इससे आपकी लोकेशन पता लगाई जा सकती है. चलिए जानते हैं कैसे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Phone Location data Hack

Phone Location data Hack: हम सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और इससे कई काम भी करते हैं. फोन से एक काम फोटो क्लिक करने का होता है और उसे शेयर करना भी. हम कई फोटोज क्लिक करते हैं और फिर इन सभी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते हैं. क्या कभी आपने ये सोचा है कि जब आप किसी को कोई फोटो भेजते हैं तो उसके साथ आपके फोन का क्या-क्या डाटा शेयर हो जाता है? चलिए जानते हैं. 

एक फोटो से हैक हो जाती है आपकी जानकारी: जब भी हम कोई फोटो क्लिक करते हैं तो उसकी EXIF (एक्सचेंजेबल इमेज फाइल फॉर्मेट) डिटेल भी फोन में होती है. इसके जरिए किसी भी डिजिटल इमेज में मेटाडाटा स्टोर किया जाता है. इसमें फोटो से रिलेटेड कई डिटेल्स होती है जिसमें रेजोल्यूशन, एक्सपोजर, डिवाइस नेम, शटर स्पीड आदि शामिल होता है. इससे यह भी पता चल सकता है कि फोटो कब और कहां ली गई है. ऐसे में फोटो को भेजने से पहले आपको ये डाटा रिमूव कर देना चाहिए. क्योंकि इस डिटेल से आपकी जासूसी हो सकती है. 

इस तरह करें डाटा रिमूव: 

  • सबसे पहले तो आपको फोन गैरी में जाना होगा. 

  • फिर वो फोटो सेलेक्ट करें जिसका डाटा आपको डिलीट करना है. 

  • इस फोटो की डिटेल में जाएं. फिर एडिट के ऑप्शन पर टैप करें. 

  • यहां से आप फोटो के डाटा को एडिट कर सकते हैं. इसे रिमूव भी कर सकते हैं. 

  • ऐसा करने के बाद आप फोटो को सेव कर दें. 

  • इसके अलावा आप कैमरा ऐप से लोकेशन की परमिशन को भी हटा सकते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो फोटो की लोकेशन की डिटेल सेव हो जाएगी. 

  • अगर आपके पास iPhone है तो फोटो को सेलेक्ट करें और फिर ऑप्शन में जाकर डेट-टाइम और लोकेशन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आप यहां से इसे एडजस्ट कर सकते हैं.