menu-icon
India Daily

PAN Card फ्रॉड से बचना है तो तुरंत करें ये जरूरी काम

PAN Card Fraud Complaint: आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है या नहीं यहा जानना बेहद ही जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको इनकम टैक्स की तरफ से गलत लेन-देन को लेकर नोटिस भी जारी किया जा सकता है. पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ या नहीं, इसकी शिकायत कैसे दर्ज कर सकते हैं, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PAN Card Fraud Complaint
Courtesy: Canva

PAN Card Fraud Complaint: पैन कार्ड फ्रॉड कितनी तेजी से बढ़ रहा है ये तो हम सभी जानते हैं. हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाता है और फिर लोगों को इसके लिए नोटिस जारी किया जाता है. आप खुद भी इस बात का पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ है. 

आप अपना CIBIL स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक करके पता लगा सकते हैं कि कोई आपका पैन कार्ड इस्तेमाल कर रहा है या नहीं. यह जानने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपके नाम पर कोई अनधिकृत लोन तो नहीं लिया गया है. नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर चेक करें अपना सिबिल स्कोर.

कैसे पता करें कि कोई आपका पैन कार्ड इस्तेमाल कर रहा है या नहीं:

  • ट्रांसयूनियन CIBIL, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन या CRIF हाई मार्क जैसी कई ब्यूरो या वित्तीय कंपनियां स्कोर चेक करने की सुविधा देती है.

  • आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Check Your Cibil Score पर क्लिक करें. इसे आप फ्री में चेक कर सकते हैं. कुछ जगहों पर इसके लिए पैसे लिए जाते हैं. 

  • यहां आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्म तिथि, नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पैन दर्ज करना होगा. 

  • इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर पर OTP कोड मिलेगा इसे एंटर कर दें. 

  • अब यहां से आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम कोई अनाधिकृत लोन चल रहा है या नहीं. 

अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे करें: 

अगर आपको पता चल चुका है कि आपके पैन कार्ड के साथ फ्रॉड हुआ है तो आपको उसकी कंप्लेंट ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें. केंद्र सरकार ने आयकर संपर्क केंद्र नाम की एक वेबसाइट शुरू की थी जहां पर कोई भी पैन कार्ड को लेकर शिकायत दर्ज कर सकता है. यह कैसे करना है चलिए जानते हैं. 

  • सबसे पहले TIN NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • फिर इसके होम पेज पर customer care सेक्शन ओपन करें. 

  • इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेनू पर complaints/queries टैब मिलेगा.

  • इसेक बाद कंप्लेंट फॉर्म खोलने के लिए टैब पर क्लिक करें. 

  • अपनी निजी जानकारी दर्ज करें और कंप्लेंट नेचर को सेलेक्ट करें. 

  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • ऐसा करने से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.