menu-icon
India Daily

YouTube अकाउंट हो गया है हैक? गूगल के इस नए टूल की मदद से करें रिकवर

Recover Hacked YouTube Account: अगर आप YouTube अकाउंट चलाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए जरूरी है. यहां हम आपको गूगल के एक एआई टूल के बारे में बता रहे है जो हैक किए गए YouTube अकाउंट को रिकवर करने में मदद करेगा. यह टूल कैसे काम करता है और यह आपके लिए कैसे जरूरी है, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Recover Hacked YouTube Account
Courtesy: Canva

Recover Hacked YouTube Account: अगर आपका YouTube चैनल है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. जरा सोचिए, अगर आपने अपने चैनल को बनाने के लिए सालों बिताएं हों और वो अचानक से हैक हो जाए तो आपको कैसा लगेगा? अचानक से आपके चैनल का कंटेंट गायब हो जाए या नाम बदल दिया जाए तो आप क्या करेंगे? कई क्रिएटर्स के लिए, यह किसी बुरी सपने से कम नहीं होगा. ऐसे में आपको इस परेशानी से बचाने के लिए गूगल ने एक तरीका निकाला है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

इस परेशानी से निपटने के लिए Google ने एक नया AI टूल पेश किया है, जो क्रिएटर्स को उनके हैक किए गए अकाउंट को रिकवर करने में मदद करता है. अभी, यह टूल केवल इंग्लिश में उपलब्ध कराया गया है. लेकिन अगर आपको यह फीचर नहीं मिला है तो जल्द ही इसका एक्सेस आपके पास तक पहुंच जाएगा. चलिए जानते हैं कि इस टूल का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे. 

कैसे काम करेगा YouTube AI Tool: 

अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है तो आप यूट्यूब हेल्प सेंटर से इस टूल को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टूल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. यह आपके गूगल अकाउंट में लॉगइन करने में मदद करेगा और अकाउंट का एक्सेस भी उपलब्ध कराएगा. यहां से, आप उन सभी चीजों को बदल पाएंगे जिन्हें हैकर्स ने आपके अकाउंट में चेंज कर दिया है. 

यह नया AI टूल YouTube की कम्यूनिटी को सुरक्षित रखने में मदद करेगा. जैसे-जैसे हैकिंग के तरीके और मुश्किल होते जा रहे हैं वैसे-वैसे क्रिएटर्स की सिक्योरिटी के लिए मजबूत सिस्टम बनाना जरूरी होता जा रहा है. आजकल डिजिटल सिक्योरिटी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. YouTube जैसे प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहे हैं.