WhatsApp Hack: किसी ने आपको व्हाट्सएप पर मैसेज किया. आप उस मैसेज को पढ़ पाते उससे पहले ही सामने वाले ने मैसेज को डिलीट कर दिया. जब आपने व्हाट्सएप ओपन किया तो मैसेज की जगह लिखा होता है 'दिस मैसेज वॉज डिलीटेड'. अब आपके अंदर उस मैसेज के बारे में जानने की उत्सुकता होती है. लेकिन वो मैसेज तो डिलीट हो चुका है. अब आप उसे देख नहीं सकते हैं. इस फीचर को व्हाट्सएप ने साल 2017 में ऐड ऑन किया था. इस फीचर के आने के बाद जब लोगों से गलत मैसेज सेंड हो जाता है तो लोग उसे डिलीट फॉर एवरीवन कर देते हैं. जैसे आप मैसेज डिलीट करते वैसे ही सामने वाला कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है. लेकिन अगर आप उस डिलीट हुए मैसेज को देखा चाहें तो देख सकते हैं.
इस सेटिंग के अलावा आप कई थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज पढ़ सकते हैं. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल करना सही नहीं होता.