सोशल मीडिया पर डालते हैं फोटो, आपका बायोमेट्रिक डाटा हो सकता है चोरी
Biometrics Privacy Leak: बायोमेट्रिक डाटा को चोरी करना आसान हो गया है. हैकर्स कई तरीकों से लोगों का डाटा चुराते हैं और अब बायोमेट्रिक के पीछे भी पड़ गए हैं. अगर आप इस तरह के फ्रॉड से खुद को बचाना चाहते हैं तो यहां आपको हम इससे बचने के टिप्स दे रहे हैं.
Biometrics Privacy Leak: सोशल मीडिया पर आप जो फोटो डालते हैं वो कई बार काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं. कई बार इस तरह की फोटोज से आपकी सेंसिटिव जानकारी चुरा ली जाती है जिसमें बायोमेट्रिक शामिल होते हैं. फिंगरप्रिंट दिखाने वाली फोटोज का साइबर क्रिमिनल्स द्वारा फायदा उठाया जा सकता है. खास तौर पर आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) जैसे सिस्टम्स में लेन देन के लिए आधार नंबर और बायोमेट्रिक डाटा काफी जरूरी होते हैं जिन्हें सुरक्षित रखना हमारा काम है.
अगर आप ऑनलाइन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालते हैं तो इस तरह की फोटोज से आपकी बायोमेट्रिक जानकारी चोरी हो सकती है. हैकर्स के पास ऐसे कई सिस्टम हैं जिससे वो फोटोज से बायोमैट्रिक चुरा सकते हैं. इससे आपको कैसे सुरक्षित रहना है, चलिए जानते हैं.
अपने बायोमेट्रिक डाटा को कैसे सुरक्षित रखें:
-
ऐसी फोटोज या कोई भी कंटेंट ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें जो आपके फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान के डाटा या अन्य बायोमेट्रिक जानकारी को उजागर कर रही हों.
-
सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप समेत सभी ऑनलाइन अकाउंट्स पर प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत बनाना होगा.
-
एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को लागू करना होगा.
-
केवल आधिकारिक और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर ही बायोमेट्रिक डाटा दें. अनऑथराइज्ड ऐप्स और वेबसाइट से सावधान रहें.
-
मोबाइल डिवाइस और गैजेट पर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें.
-
अगर आप बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल अपनी बैंकिंग सर्विसेज के लिए करते हैं तो लगातार लेन-देन को चेक करते रहें.
-
जोखिमों के बचने के लिए केवल जरूरी सर्विसेज के लिए ही बायोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल करें.
-
अगर आपको शक है कि आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स किसी ने हैक कर ली हैं तो साइबर अपराध विभाग में तुरंत रिपोर्ट करें.