UPI Payments Tips: भारत में डिजिटल पेमेंट में UPI का सबसे बड़ा योगदान है. ऐसे में अगर इस सर्विस में किसी तरह की कोई समस्या आ जाए तो लोगों को काफी परेशानी हरो जाती है. यूपीआई से पेमेंट करते समय कई बार यूजर्स के सामने एक बड़ी परेशानी आती है जिसमें यूपीआई पेमेंट फेल हो जाती है. अगर आपको UPI पेमेंट में कोई समस्या आ रही है, तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं.
अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें: अक्सर, खराब इंटरनेट कनेक्शन UPI पेमेंट में परेशानी डाल सकता है. पेमेंट करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके फोन का इंटरनेट सही तरह से काम कर रहा हो. आप अपनी इंटरनेट स्पीड भी चेक कर सकते हैं. अगर आपको सिग्नल होने के बावजूद कनेक्टिविटी की समस्या आती है, तो इसे ठीक करने के लिए एयरप्लेन मोड ऑन करें. इससे फोन की कनेक्टिविटी रिफ्रेश हो जाती है.
रिसीवर की डिटेल्स वेरिफाई करें: पेमेंट करने से पहले, रिसीवर की जानकारी को दोबारा चेक करें. कभी-कभी, यूजर के यूपीआई अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर डिएक्टिवेट हो सकता है जिससे पेमेंट फेल होने का जोखिम होता है.
UPI की डेली लिमिट चेक करें: कभी-कभी, आपकी डेली लिमिट भी खत्म हो जाती है जिससे पेमेंट फेल हो जाती है. यूजर्स हर दिन 1 लाख रुपये तक का UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप डिवाइस बदलते हैं, तो पहले 24 घंटों के लिए आपकी UPI लेनदेन सीमा 5,000 रुपये तक सीमित है.
सर्वर की समस्याओं से अवगत रहें: UPI ऐप या बैंक सर्वर की समस्याओं के कारण भी पेमेंट फेल हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो अपना पेमेंट पूरा करने के लिए किसी दूसरी ऐप या बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर कोशिश करें.
अपना UPI पिन जांचें या रीसेट करें: पेमेंट करते समय अपना UPI पिन सही ढंग से दर्ज करें. अगर आप अपना पिन भूल गए हैं तो आप अपनी एटीएम कार्ड डिटेल्स या बैंक अकाउंट नंबर का इस्तेमाल कर इसे रीसेट कर सकते हैं.