Offline UPI Payment: ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत खत्म, इस तरह पैसे हो जाएंगे ट्रांसफर

Offline UPI Payment: अगर इंटरनेट न हो और आपको तुरंत पेमेंट करनी हो, तो *99# यूएसएसडी कोड बेस्ट है. यह सर्विस NPCI द्वारा शुरू की गई है, जिससे आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट, बैलेंस चेक, और UPI पिन सेट/बदलने की अनुमति देती है. इसे कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं. 

Freepik
Shilpa Srivastava

Offline UPI Payment: हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति जरूर आई होगी जब हमें किसी को अर्जेंट पेमेंट देनी हो और  इंटरनेट कनेक्शन काम न करे. अगर आपके साथ ऐसा कभी हुआ है तो हम आपको इसका एक आसान तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. आजकल UPI का इस्तेमाल बढ़ गया है, और हम इस पर काफी निर्भर हो गए हैं. लेकिन कभी-कभी इंटरनेट का ना होना हमें परेशान कर सकता है, खासकर जब हमें इमरजेंसी में किसी को पैसे भेजने होते हैँ. 

ऐसे में एक अच्छा ऑप्शन *99# यूएसएसडी कोड है, जो आपको बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट करने की सुविधा देता है. यह सर्विस NPCI द्वारा शुरू की गई थी, जो यह सुनिश्चित करती है कि लोग इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकें. *99# सेवा के जरिए आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट, बैलेंस चेक, UPI पिन सेट या बदलने जैसे कई बैंकिंग काम कर सकते हैं.

UPI ऑफलाइन पेमेंट कैसे करें: 

स्टेप 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें, जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ हो.
स्टेप 2: एक मेनू खुलेगा जिसमें उपलब्ध बैंकिंग सर्विसेज के ऑप्शन होंगे जिनमें Send Money, Request Money, Check Balance, My Profile, Pending Request, Transactions, UPI PIN
स्टेप 3: पैसा भेजने के लिए 1 दबाएं और Send करें.
स्टेप 4: पैसा भेजने के तरीके का चयन करें– मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव्ड बेनिफिशियरीज या अन्य विकल्प. ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए वो नंबर दबाकर Send करें.
स्टेप 5: अगर आप मोबाइल नंबर के जरिए पैसे भेजते हैं, तो रिसीवर का UPI से जुड़ा मोबाइल नंबर एंटर करें और Send दबाएं.
स्टेप 6: जितना पैसा ट्रांसफर करना है, वह एंटर करें और Send दबाएं.
स्टेप 7: अगर आप चाहें तो पेमेंट के लिए रिमार्क भी डाल सकते हैं. 
स्टेप 8: अपना UPI पिन एंटर करें और ट्रांजेक्शन पूरा करें.
स्टेप 9: आपका UPI ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक प्रोसेस हो जाएगा.

*99# यूएसएसडी सर्विस और UPI Lite जैसे ऑप्शन्स से यह सुनिश्चित होता है कि हम बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने लेन-देन कर सकते. यह काम फीचर फोन से भी किया जा सकता है.