Offline UPI Payment: जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. लेकिन अगर आपको कोई जरूरी पेमेंट करनी है और इंटरनेट कनेक्शन न हो, तो आप क्या करेंगे? अगर आपको इसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो हम आपको एक परफेक्ट सॉल्यूशन बता सकते हैं. आप खराब नेटवर्क कवरेज या नो इंटरनेट जोन में भी ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते हैं. USSD कोड *99# पर आधारित यह सर्विस आपको बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के ही ऑनलाइन पेमेंट कर देगी.
UPI ऑफलाइन पेमेंट नंबर *99# है. यह आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना UPI सर्विसेज को एक्सेस करने का लाभ देती है. यह 83 वित्तीय संस्थाओं और 4 टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के सहयोग के साथ काम करता है. इसे अंग्रेजी और हिंदी समेत 13 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है. यह सर्विस नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप की है.
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से USSD नंबर डायल करना होगा. इसके बाद लेनदेन के लिए मोबाइल स्क्रीन पर इंटरैक्टिव मेन्यू दिया जाएगा जिसे आपको फॉलो करना होगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करके 5,000 रुपये तक की पेमेंट की जा सकती है. हर लेनदेन पर 0.50 रुपये का शुल्क लगता है.
सबसे पहले *99# डायल करना होगा.
13 ऑप्शन्स की लिस्ट में से आपको अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुननी होगी.
इसके बाद टेक्स्ट फील्ड में अपने बैंक का IFSC कोड एंटर करना होगा.
आपको स्क्रीन पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड सभी अकाउंट्स की एक लिस्ट दिखाई देगी. इसमें से आपको 1,2 के साथ बैंक अकाउंट चुनना होगा.
इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी.
इसके बाद ऑफलाइन UPI सर्विस एक्टिव हो जाएगी.
अपने फोन पर डायलर ओपन करें और ऑफलाइन UPI पेमेंट सर्विस से कनेक्ट करने के लिए ऑफलाइन UPI नंबर *99# डायल करें.
इसके बाद Send Money के लिए 1 चुनें.
फिर मोबाइल नंबर, यूपीआई आई, सेव्ड बेनिफिशियरी, IFSC/अकाउंट नंबर में से किसी एक को चुनें.
अगर आपने मोबाइल नंबर के जरिए पैसा ट्रांसफर करने के विकल्प को चुना है तो आपको उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा जिसे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं. यह नंबर किसी यूपीआई आईडी से लिंक होना चाहिए. आप 5,000 रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
इसके बाद अमाउंट डालें और फिर स्किप करने के लिए 1 रिप्लाई करें.
इसके बाद यूपीआई पिन डालने का ऑप्शन आएगा.
यूपीआई पिन डालने के बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और वो भी बिना इंटरनेट के.