menu-icon
India Daily

WhatsApp Web पर तांका-झांकी करने वालों से मिलेगा छुटकारा, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

How To Lock WhatsApp Web: अगर आप अपने लैपटॉप या पीसी पर व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं तो यहां हम आपको एक सिक्योरिटी फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके साथ आप अपने वेब वर्जन को सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक फीचर ऑन करना होता है जिसके बारे में बहुत ज्यादा लोगों को नहीं पता होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
How to lock whatsapp web
Courtesy: WhatsApp

How To Lock WhatsApp Web: WhatsApp का इस्तेमाल फोन में तो हम सभी करते हैं. वहीं, लैपटॉप और कंप्यूटर में WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं. इसी से ही हम अपने दोस्तों को फोटोज, वीडियोज, लोकेशन आदि सेंड करते हैं. वहीं, अब तो पैसे भी भेजे जा सकते हैं. यहां से कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. जब भी आप WhatsApp Web का इस्तेमाल करते हैं तो सिक्योरिटी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है. इस सवाल का जवाब हम आपको यहां दे रहे हैं. 

जब आप ऑफिस में काम कर रहे होते हैं तो आप वेब वर्जन इस्तेमाल करते हैं. वहीं, आपके बराबर में बैठे व्यक्ति की नजर आपके चैटिंग पर ही रहती है. कई बार तो लोग इस बात का इंतजार करते हैं कि कब आप सीट से उठकर जाएं और वो आपकी सारी चैट पढ़ लें. अगर आप नहीं जानते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने WhatsApp Web पर लॉक लगा सकते हैं. 

WhatsApp Web पर इस तरह करें पासवर्ड सेट:

  • सबसे पहले तो आपको WhatsApp Web पर जाना होगा और अपने फोन से उसे लिंक करना होगा. 

  • यह काम क्यूआर कोड स्कैन कर किया जाता है, आप जानते ही होंगे. 

  • जब अकाउंट लॉगइन हो जाए तो आपको सेटिंग्स में जाना होगा. 

  • फिर प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाएं. 

  • इसके बाद सबसे नीचे App Lock का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करें. 

  • इसके बराबर में एक चेक बॉक्स होगा उस पर क्लिक कर दें. 

  • फिर एक पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. यह 6 अक्षरों या इससे ज्यादा का होना चाहिए. 

  • इसके बाद एक बार पावसर्ड डालें और फिर Ok पर क्लिक करना होगा. 

  • फिर ऑटो लॉक टाइम सेलेक्ट करें जो 1 मिनट से लेकर 1 घंटे का तक का होता है. 

  • बस आपका काम हो जाएगा. 

WhatsApp Web पासवर्ड कैसे हटाएं:

  • सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी पर जाएं. 

  • App Lock का ऑप्शन पर टैप करें. 

  • फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें जिससे वो हट जाएगा. 

  • फिर पासवर्ड डालें और फिर Ok पर क्लिक करें. 

  • बस ऐप अनलॉक हो जाएगी.