How To Lock iPhone Apps: iPhone ऐप्स को लॉक करने के कई तरीके हैं जिनमें पासवर्ड, फेस आईडी या टच आईडी शामिल हैं. इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है. इन्हीं में से एक iPhone का बिल्ट-इन फीचर Screen Time है. वैसे तो थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए भी आप iPhone ऐप्स को लॉक किया जा सकता है लेकिन सिक्योरिटी के चलते यह सही विकल्प नहीं है. ऐसे में बिल्ट इन फीचर एक अच्छा ऑप्शन है.
Screen Time फीचर के जरिए आप आसानी से iPhone ऐप्स को लॉक कर सकते हैं. अगर आप iPhone पर iOS 12 या उससे ऊपर का वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो आप इस इन-बिल्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप लगभग सभी ऐप्स को लॉक कर सकते हैं. इस फीचर का एक फायदा यह है कि अगर आपको फोन या सोशल मीडिया की लत लग चुकी है तो आपकी काफी मदद हो सकती है। चलिए जानते हैं Screen Time फीचर को कैसे इस्तेमाल करें.
Screen Time फीचर कैसे करें इस्तेमाल:
सबसे पहले आपको Settings पर जाना होगा. फिर सर्च बार में Screen Time सर्च करें. जैसे ही फीचर मिलता है उस पर टैप करें.
इसके बाद App Limits पर टैप करें.
इसके बाद Add Limit पर टैप करें.
अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमें सभी ऐप्स की जानकारी होगी. आप ऐप्स को कैटेगरी के हिसाब से भी सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं, एक-एक ऐप को भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
ऐप्स सेलेक्ट करने के बाद टॉप पर दिए गए Next पर टैप करें.
फिर आपको टाइम लिमिट सेलेक्ट करनी होगी.
इसके बाद आपको पासकोड डालना होगा जिसके साथ आप ऐप ओपन करना चाहते हैं.
आप दिन के हिसाब से भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि किस दिन कौन-सी ऐप पर पासवर्ड लगाना है.
इसके बाद ऊपर दिए गए Add पर टैप कर दें.
बस इसके बाद जितना भी टाइम आपने सेलेक्ट किया होगा उतनी देर इनएक्टिव रहने के बाद ऐप अपने आप ही लॉक हो जाएगी.