आपने क्या किया है गूगल पर सर्च, किसी को नहीं चलेगा पता, हिस्ट्री हो जाएगी लॉक
Google Chrome History Lock: गूगल क्रोम पर आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसकी हिस्ट्री को आसानी से लॉक कर सकते हैं. यह कैसे करना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
Google Chrome History Lock: गूगल क्रोम का इस्तेमाल हर कोई करता है. यह एक ऐसी ऐप है जिसे दुनियाभर में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. चाहें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए हो, गूगल पर जाकर जवाब लिया जा सकता है. आपको ये तो पता ही होगा कि आप जो कुछ भी ब्राउज करते हैं उसे डिलीट कर सकते हैं. लेकिन क्या ये जानते हैं कि आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को लॉक भी कर सकते हैं. जी हां, ऐसा किया जा सकता है, लेकिन कैसे, चलिए जानते हैं.
बता दें कि गूगल क्रोम के इन्कॉग्निटो मोड में फिंगरप्रिंट लॉक दिया गया होता है. यह फीचर हर यूजर के लिए नहीं है, इसे केवल एंड्रॉइड या टैबलेट यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे और फिर जैसे ही इन्कॉग्निटो मोड से बाहर आएंगे तो क्रोम लॉक हो जाएगा.
यह फीचर तब काम आता है जब आप अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ बैठे हों और आप गूगल क्रोम इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर रहे हों. ऐसा करते हुए अगर आपको अपनी जगह से उठना पड़े और कोई यह देख ले कि आप क्या सर्च कर रहे हैं. बस तभी काम आता है ये फीचर. चलिए जानते हैं कैसे इनेबल करें ये फीचर.
गूगल क्रोम हिस्ट्री को कैसे करें लॉक:
-
इसके लिए आपको एंड्रॉइड या टैबलेट की गूगल क्रोम ऐप पर जाना होगा.
-
इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और फिर Privacy & Security पर जाएं.
-
इसके बाद आपको Enable Lock Incognito Tabs पर जाना होगा. कई फोन्स में ये ऑप्शन Lock Incognito Tabs When You Leave Chrome के नाम भी होता है.
-
इस ऑप्शन का टॉगल ऑन कर दें.
बस इसके बाद आप जब भी इन्कॉग्निटो मोड इस्तेमाल कर रहे होंगे और उसे बंद कर कहीं जाएंगे तो वो लॉक हो जाएगा. फिर उसे फोन के लॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि से खोला जा सकेगा.