एक सेकेंड में ही ब्लास्ट हो जाएगा पावरबैंक, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Powerbank Safety Tips: पावरबैंक एक ऐसी डिवाइस है जो आपको बिना पावर सॉकेट के ही फोन चार्ज करने की सुविधा देती है. खासतौर से तब, जब आप कहीं जा रहे हों. ऐसे में इसे सुरक्षित रखना भी जरूरी होता है. अगर इन्हें सुरक्षित न रखा गया तो पावरबैंक में ब्लास्ट हो सकता है. चलिए जानते हैं पावरबैंक सेफ्टी टिप्स.

Canva
Shilpa Srivastava

Powerbank Safety Tips: हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमें एक घर में पावर बैंक के ब्लास्ट होने से आग लग गई. तुलसा के ओक्लाहोमा के एक घर में एक कुत्ते ने पावर बैंक चबा लिया. चबाते-चबाते अचानक से उसमें स्पार्क हुआ और वो ब्लास्ट हो गया. धीरे-धीरे करके आग फैल गई और काफी नुकसान हो गया है. यहां के एक लोकल फायर ऑफिसर ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें पूरी घटना को दिखाया गया था. 

इस वीडियो में एक कुत्ते ने पोर्टेबल पावर बैंक को चबा लिया, जिससे उसमें मौजूद लिथियम-आयन बैटरी में चिंगारी के चलते आग लग गई. ऐसे में आपको भी पावरबैंक के साथ सावधान रहने की जरूरत है. इसे ब्लास्ट से बचाने के लिए आपको क्या करना है, चलिए जानते हैं. 

ओवरचार्जिंग: 

अपने पावर बैंक को लंबे समय तक चार्ज पर न छोड़ें क्योंकि इससे यह ज्यादा गर्म हो सकता है. अपने पावर बैंक को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए मैन्युफैक्चरर के निर्देशों का पालन करें. अगर चार्जिंग या डिस्चार्जिंग के दौरान पावर बैंक बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो इसे तुरंत पावर सोर्स या अपने मोबाइल डिवाइस से अनप्लग करें. पावर बैंक को ऐसी जगहों पर चार्ज करने से बचें जहां गर्मी बढ़ती हो या फिर तकिए के नीचे रखकर चार्ज न करें.

शॉर्ट सर्किट से बचें: 

अपने पावर बैंक को सिक्के, पेपर क्लिप और चाबियों जैसी मेटल की वस्तुओं से दूर रखें. यूएसबी आउटपुट पोर्ट या पावर बैंक के जॉइनिंग टर्मिनल में कोई भी मेटल की चीज न डालें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे विस्फोट का जोखिम हो सकता है.

स्टोरेज: 

पावर बैंक को गर्मी के सोर्सेज से दूर रखना चाहिए. पावर बैंक को धूप में खड़ी कारों में न छोड़ें. इसे सूखी और ठंडी जगह पर रखना चाहिए. 

पावर बैंक पर ज्यादा जोर न लगाएं: 

ऐसा करने से पावर बैंक के इंटरनल हिस्से खराब हो सकते हैं. इससे डिवाइस में शॉर्ट सर्किट होने का जोखिम बढ़ जाता है. हमेशा पावर बैंक को टेस्ट करें और अगर उसमें आपको किसी तरह का लीकेज, बदबू आदि समझ आती है तो इसका इस्तेमाल न करें.

बच्चों से दूर: 

आपको पावर बैंक को बच्चों को पावर बैंक का उपयोग करने और उसके साथ खेलने की अनुमति न दें.