menu-icon
India Daily

बारिश के मौसम में स्मार्टफोन को कैसे रखें सेफ, फटाफट करें ये 4 जुगाड़

Smartphone Safety Tips In Rain: अगर आप अपने फोन को बारिश से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनके साथ आप अपने फोन को पानी से बचा पाएंगे. यहां हम आपको 4 टिप्स दे रहे हैं जिससे फोन बारिश से भीगेगा नहीं और खराब नहीं होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Smartphone Safety Tips In Rain
Courtesy: Canva

Smartphone Safety Tips In Rain: दिल्ली-एनसीआर में मौसम की करवट बदली हुई नजर आने लगी है. जहां कुछ दिन पहले तक हीटवेब ने लोगों की जान ले ली थी वहीं अब बारीश की हल्की सी दस्तक ने राहत दे दी है. बारिश से हमें तो राहत मिल गई है लेकिन हमारे फोन के लिए मुश्किल बढ़ गई है. जरा सोचिए, अगर आप रास्ते में हों और अचानक बारिश आ जाए तो आप क्या करेंगे? आप खुद तो भीग सकते हैं लेकिन फोन को भीगा नहीं सकते हैं, क्योंकि ये खराब हो जाएगा. 

ऐसे में बारिश के मौसम में आपको अपने साथ घर से निकलने से पहले कुछ चीजें रखनी चाहिए जिससे आप अपने फोन को बारिश से बचा पाएंगे. आपको बस ये 4 जुगाड़ करने हैं और आपका फोन सुरक्षित रहेगा. इसके बाद आप तो भीग जाएंगे लेकिन आपका फोन सेफ रहेगा. 

स्मार्टफोन को बारिश से बचाने के लिए करें ये 4 काम: 

  • वॉटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. आजकल बहुत सारे वॉटरप्रूफ पाउच आते हैं जिसमें आप फोन को रख सकते हैं. सबसे अच्छी बात है कि ये जिपॉलक बैग होते हैं और इसमें फोन डालकर भी फोन का टच पैनल इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आप फोन इस्तेमाल भी कर पाएंगे और पानी भी अंदर नहीं जाएगा. 

  • फोन पर हमेशा स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाकर रखना चाहिए. ये सिर्फ बारिश से ही स्क्रीन को नहीं बल्कि अचानक गिरने से होने वाली परेशानी से बी बचाता है. आपको हमेशा वॉटर रेसिस्टेंट स्क्रीन प्रोटेक्टर का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 

  • आपको हमेशा एक सूखा कपड़ा साथ रखना चाहिए जिससे अगर फोन भीग भी जाए तो उसे तुरंत सुखाया जा सके. इस कपड़े को आप किसी पॉलिथिन में रख सकते हैं जिससे यह भीगे न. 

  • अपने साथ हमेशा वॉटरप्रूफ बैग रखें. बारिश के दौरान फोन को उसमें डाल दें और फोन सेफ रहेगा. इससे सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि आपको पर्स और पैसे भी भीगने से बच जाएंगे.