menu-icon
India Daily

AI फोटोज को पहचानना होगा बाएं हाथ का खेल, गूगल का ये फिल्टर करेगा मदद

Google Photos: अगर आप एआई फोटोज को नहीं पहचान पाते हैं तो गूगल फोटोज का यह नया फीचर आपके लिए है. यहां हम आपको इस फीचर के बारे में बता रहे हैं और यह किस तरह की समस्या से निपटेगा, ये भी बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Photos
Courtesy: Google Photos

Google Photos: अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. गूगल फोटोज जल्द ही एक नए फीचर को रोलआउट करने जा रहा है, जो यूजर्स को एआई द्वारा बनाई गई फोटोज को छांटने में मदद करेगा. इस नए फीचर के तहत, गूगल फोटोज आपको बताएगा कि कौन-सी इमेज एआई की है. यह फीचर यूजर्स की काफी मदद कर सकता है और एआई फोटोज को आसानी से पहना जा सकेगा. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल फोटोज में नए ID टैग जोड़े जा रहे हैं, जो इमेज की AI जानकारी और डिजिटल सोर्स के बारे में जानकारी देंगे. इसका उद्देश्य डीपफेक जैसे डिजिटल छेड़छाड़ के मामलों को रोकना है.

गंभीर समस्या है डीपफेक:

डीपफेक हाल के वर्षों में डिजिटल छेड़छाड़ का एक गंभीर रूप बन चुका है. यह ऐसे फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइलें हैं, जिन्हें AI का उपयोग करके बदला गया है, जिससे गलत जानकारी फैलाई जा सके. हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी एक कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया था, जिसमें डीपफेक वीडियो में उन्हें गलत तरीके से प्रमोट करते दिखाया गया था. इससे पहले रश्मिका मंदाना वाला केस तो आपको पता ही होगा. 

गूगल फोटोज का नया फीचर:

एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल फोटोज एप के वर्जन 7.3 में यह नई सुविधा देखने को मिली है. हालांकि, यह फीचर अभी एक्टिव नहीं है, लेकिन इसके आने से यूजर्स को अपनी गैलरी में मौजूद किसी भी इमेज के डिजिटल सोर्स की जानकारी मिल जाएगी. इस नए फीचर के जरिए गूगल फोटोज, यूजर्स को और भी सेफ बनाने की कोशिश कर रहा है. 

यह फीचर कब तक पेश किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इस फीचर को जल्द से जल्द यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा जिससे वो आसानी से एआई इमेजेज पहचान पाएं.