Smartphone Storage Tips: आपको फोन की स्टोरेज हो गई है खत्म तो इन 3 तरीकों से तुरंत करें खाली
अगर आपके फोन की स्टोरेज भर गई है तो हम आपको इसे खाली करने के तीन तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आसानी से फोन स्टोरेज खाली हो सकती है.
3 Tips To Free Up Smartphone Storage: आजकल मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ आते हैं. लोग भी आजकल कम से कम 128 जीबी स्टोरेज वाला फोन लेते हैं. इसमें हमारा कई डाटा सेव हो जाता है. इसमें हजारों फोटो-वीडियो और जरूरी ऐप्स सेव रहती हैं. लेकिन कुछ लोगों के पास आज भी पुराना फोन है जिसमें कम स्टोरेज होती है. ऐसे में उनके फोन की स्टोरेज भी ज्यादा भर जाती है. ऐसे ही लोगों के लिए हम तीन टिप्स लाए हैं जिनके जरिए आसानी से आप फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं और कम स्टोरेज की समस्या को दूर कर सकते हैं.
क्लाउड स्टोरेज: आजकल इस तरह की सर्विस आने लगी हैं जो हमारे फोन के डाटा को सेव करती हैं. इसमें क्लाउड स्टोरेज शामिल हैं. क्लाउज में हम हमारे फोन का सारा डाटा सेव कर रख सकते हैं. फोटोज को गूगल फोटोज में भी रखा जा सकता है. इससे फोन खाली रहता है. अगर आपके फोन की स्टोरेज भर गई है तो आपको अपने फोन का सारा डाटा क्लाउज या फोटोज में ट्रांसफर कर देना चाहिए. हालांकि, कुछ क्लाउड सर्विस के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं. आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं.
टेम्परेरी फाइल: फोन में कई फाइल्स ऐसी होती हैं जो स्टोरेज को भर देती हैं. इन्हीं में से एक हैं कैशे फाइल्स. इन फाइल्स को डिलीट करना स्टोरेज खाली करने का एक और तरीका है. आपको फोन की स्टोरेज में जाना होगा. फिर ऐप्स पर जाएं और हर ऐप का कैशे क्लियर करें. ये फोन्स की स्टोरेज को भर देती हैं. हर ऐप की कैशे को आसानी से क्लियर कर स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.
क्लीनिंग ऐप: आपको फोन में क्लीनिंग ऐप को रखना चाहिए. इस तरह की ऐप्स में कई चीजें एक साथ दिखती हैं. यहां से आप यह चेक कर सकते हैं कि कोई डुप्लीकेट फाइल्स या लार्ज फाइल्स हैं या नहीं. अगर हैं, तो उन्हें यहीं से डिलीट कर सकते हैं.