स्मार्टफोन स्पीकर से आ रही है कम आवाज? बिना सर्विस सेंटर जाए घर पर ऐसे करें ठीक

Smartphone Speaker Issue: कई बार हमारे फोन का स्पीकर खराब हो जाता है जिसे ठीक कराने के लिए हम सर्विस सेंटर भागते हैं और फिर पैसा खर्च हो जाता है. हालांकि, अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ टिप्स को फॉलो कर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Social Media
India Daily Live

Smartphone Speaker Issue: किसी भी स्मार्टफोन में स्पीकर बेहद जरूरी होता है. हमारा फोन हमारे साथ ही रहता है फिर चाहें हम कहीं भी क्यों न हो, ऐसे में इसमें धूल और गंदगी जमने की संभावना बनी रहती है. इससे कई बार फोन को नुकसान पहुंच सकता है. अगर स्पीकर को सही समय पर ठीक से साफ नहीं किया गया तो आपको फोन वॉल्यूम में दिक्कत आ सकती है. 

अक्सर ऐसा होता है कि आपके फोन के स्पीकर से जुड़ी समस्याओं को घर पर ही आसानी से ठीक किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप घर पर ही इसे करने का ट्राई कर सकते हैं. 

स्मार्टफोन में स्पीकर की समस्या को ठीक करने का तरीका: 

  1. सबसे पहला काम तो ये करें कि अपने फोन को रिस्टार्ट करें. फोन को नॉर्मल रिबूट करने से कई बार दिक्कतें ठीक हो जाती हैं. 

  2. स्पीकर ग्रिल को साफ करें और किसी भी मलबे या धूल को हटा दें जो साउंड को ब्लॉक कर सकती है. 

  3. स्पीकर को डिसेबल कर दोबारा इनेबल करें. सबसे पहले सेटिंग में जाएं. फिर साउंड एंड ऑडियो पर जाएं. इसेक बाद इसे बंद कर दें और फिर दोबारा ऑन करें.

  4. सॉफ्टवेयर अपडेट करें. इससे कई बार साउंड बग फिक्स हो जाता है. 

  5. आपको ऑडियो सेटिंग रीसेट करनी होगी. इसके लिए सेटिंग पर जाएं. फिर साउंड और ऑडियो पर टैप करें. इसके बाद एडवांस पर जाएं और ऑडियो सेटिंग रीसेट करें. 

  6. कैश और डाटा को क्लियर करना चाहिए. इसके लिए आपको सेटिंग पर जाकर स्टोरेज और फिर एडिशनल स्टोरेज पर जाना होगा. फिर म्यूजिक या ऑडियो ऐप पर जाना होगा. इसके बाद कैशे और डाटा को क्लियर कर दें. 

  7. अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऑडियो ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे डिलीट कर दें. 

  8. फोन को फैक्ट्री रीसेट कर भी आप स्पीकर ठीक करने का ट्राई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इससे सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.