menu-icon
India Daily

Download e-PAN Online: e-PAN चाहिए लेकिन नहीं पता डाउनलोड करने का तरीका? फॉलो करें ये टिप्स

Download e-PAN Online: e-PAN कार्ड चाहिए तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना होगा. इसके कई तरीके हैं लेकिन यहां हम आपको दो अहम तरीकों के बारे में बता रहे हैं. NSDL या UTIITSL वेबसाइट के जरिए आप ई-पैन को डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Download e-PAN Online

Download e-PAN Online: e-PAN कार्ड एक डिजिटल परमानेंट अकाउंट नंबर कार्ड है। यह हर किसी के लिए जरूरी है और इसे आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ई-पैन एक फिजिकल PAN कार्ड के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक होता है। इसे डिजिटल रूप में स्टोर किया जा सकता है. e-PAN कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको मेल के जरिए यह भेज दिया जाता है। इसे डाउनलोड करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। 

e-PAN कार्ड कौन डाउनलोड कर सकता है: यह सभी व्यक्तिगत नागरिकों के लिए उपलब्ध है, नागरिकों के पास आधार कार्ड होना चाहिए, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए। अब जानते हैं कि ई पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

e-PAN कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

e-PAN कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद, जब कार्ड जनरेट हो जाता है, तब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आमतौर पर, e-PAN कार्ड अप्लाई के 15 दिन बाद NSDL या UTIITSL वेबसाइट पर जनरेट हो जाता है. वहीं, इन्कम टैक्स वेबसाइट पर किए गए इंस्टेंट e-PAN कार्ड अप्लाई के 10 मिनट के अंदर जनरेट हो जाते हैं.

आप ध्यान दें कि आप e-PAN कार्ड को NSDL वेबसाइट से तभी डाउनलोड कर सकते हैं, जब आपने वहां अप्लाई किया हो. इसी तरह, UTIITSL वेबसाइट से आप तभी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जब आपने उस वेबसाइट से अप्लाई किया हो. इन्कम टैक्स वेबसाइट से किए गए इंस्टेंट अप्लाई को केवल इन्कम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

NSDL से e-PAN कार्ड डाउनलोड करें:

  • सबसे पहले NSDL Protean पोर्टल पर जाएं.

  • PAN Services Links में जाकर Download e-PAN/e-PAN XML का ऑप्शन चुनें.

  • Acknowledgement Number दर्ज करें, साथ ही अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें, फिर Submit पर क्लिक करें.

  • अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या दोनों सेलेक्ट करें और Generate OTP पर क्लिक करें.

  • OTP प्राप्त करने के बाद, उसे दर्ज करके Validate करें.

  • Download PDF पर क्लिक करें. आप e-PAN कार्ड को 30 दिनों के अंदर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बाद 8.26 रुपये का शुल्क देना होगा.

UTIITSL से e-PAN कार्ड डाउनलोड करें:

  • UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • Download e-PAN टैब पर क्लिक करें.

  • PAN नंबर, जन्मतिथि, GSTIN नंबर (अगर लागू हो) और कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करें.

  • आपकी ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजी जाएगी.

  • उस लिंक पर क्लिक करके OTP के जरिए e-PAN कार्ड डाउनलोड करें. 30 दिनों के अंदर कार्ड फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, इसके बाद 8.26 रुपये का शुल्क देना होगा.