How To Download Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है और यह हर भारतीय के पास होना चाहिए. यह 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. डॉक्यूमेंट्स को हर जगह कैरी करना मुश्किल होता है इसलिए अगर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको यहां बता रहे हैं. वैसे तो इसे डाउनलोड करने के कई तरीके हैं लेकिन हम आपको mAadhaar ऐप के बारे में बता रहे हैं. इस ऐप के जरिए आप आसानी से आधार कार्ड या फिर मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड क्या है: आधार कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है और यह पहचान पत्र है जिसमें किसी व्यक्ति से जुड़ा बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक्स डाटा होता है. इसका इश्तेमाल वित्तीय संस्थानों, सरकारी सब्सिडी और डिजिटल सर्विसेज में पहचान को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है. यह डॉक्यूमेंट काफी जरूरी हो गया है.
मास्क्ड आधार आधार कार्ड का एक वर्जन है जिसमें आधार संख्या के पहले 8 अंक छिपे होते हैं. इस कार्ड पर आधार नंबर के लास्ट 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं. यह सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी है और आधार के गलत इस्तेमाल को रोकता है.
mAadhaar ऐप के जरिए यह काम आसानी से किया जा सकेगा. UIDAI द्वारा बनाई गई mAadhaar ऐप, यूजर्स को अपने आधार को डिजिटल रूप से एक्सेस करने की अनुमति देता है. ऐप का उपयोग करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
mAadhaar ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.
ऐप ओपन करें और Login विकल्प चुनें.
अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
फिर आधार के साथ जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें.
फिर इस नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
वेरिफाई करने के लिए ऐप में OTP दर्ज करें.
वेरिफाकेशन होने के बाद, आप ऐप के अंदर अपने डिजिटल आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे.