कोई कर रहा आपको ट्रैक? पता लगाना है बाएं हाथ का खेल, बस करना होगा ये

Android Tracking Feature: अगर आपको लगता है कि आपके फोन को कोई ट्रैक कर रहा है तो यहां हम आपको इस फीचर को बंद करने का तरीका बता रहे हैं. यह काम बेहद ही आसान है, चलिए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.

Freepik
India Daily Live

Android Tracking Feature: आजकल सोशल मीडिया पर आपके बारे में बहुत सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है, जैसे आपकी फोटोज और वीडियो, लेकिन आपकी हर एक्टिविज पर भी नजर रखी जाती है. हालांकि, अब आपको इस बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप जान सकते हैं कि कौन आपको ट्रैक कर रहा है. 

यह सब आपके फोन में ही उपलब्ध है, इसलिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही, हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने फोन की पूरी एक्टिविटीज की जानकारी कैसे देख सकते हैं और ट्रैकिंग फीचर्स को कैसे बंद कर सकते हैं.

फोन की जानकारी कैसे चेक करें: 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग पर जाना होगा.

  • इसके बाद Digital Wellbeing and Parental Controls पर क्लिक करें.

  • यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी, जैसे आपने फोन कितनी बार लॉक और अनलॉक किया, कितनी बार नोटिफिकेशन आईं और आपने किस ऐप को कब और कितनी देर तक चलाया.

ट्रैकिंग को बंद करने का तरीका: 

  • Digital Wellbeing and Parental Controls में जाएं. इसके बाद राइट साइड के तीन डॉट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद Manage Your Data पर जाएं.

  • फिर Daily Phone Usage का ऑप्शन पहले से ऑन होगा. इसे डिसेबल कर दें.

  • इससे आपकी एक्टिविटीज की ट्रैकिंग पूरी तरह से बंद हो जाएगी. 

  • आप बेड टाइम और फोकस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बाकी ट्रैकिंग अब नहीं होगी.

फोन ट्रैक होने के नुकसान:

फोन का ट्रैक होना कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. सबसे बड़ा नुकसान आपकी प्राइवेसी का होता है. आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे कि आपकी लोकेशन, कॉन्टैक्ट और एक्टिविटीज पर नजर रखी जा सकती है. ट्रैकिंग से आपका डाटा चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे आपको वित्तीय नुकसान या आईडेंटिटी चोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.