Paytm FASTag: 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा Paytm FASTag, आज ही कराएं डिएक्टिवेट

Paytm FASTag: अगर आपके पास Paytm FASTag है और आप उसे डिएक्टिवेट कराना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं. 

India Daily Live

Paytm FASTag: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेज को 15 मार्च के बाद बंद करने का फैसला दिया है. यह डेडलाइन पहले 29 फरवरी की थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है. ऐसे में ग्राहकों को कहा जा रहा है कि वो किसी भी असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च 2024 से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया FASTag खरीद लें. 

बता दें कि 15 मार्च के बाद Paytm FASTags काम नहीं करेगा. ऐसे में अगर आपके पास Paytm FASTag है तो आप उसे आज ही डिएक्टिवेट करा दें. अगर इसका तरीका आपको नहीं पता है तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इसका तरीका बता देते हैं. 

कैसे डिएक्टिवेट करें Paytm FASTag:

  • मौजूदा Paytm FASTag अकाउंट को बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर और टैग आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • सबसे पहले 1800-120-4210 पर कॉल करें. फिर अपना मोबाइल नंबर बताएं. वहीं नंबर बताए जिससे FASTag रजिस्टर किया गया हो. 

  • इसके साथ व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या टैग आईडी मांगी जाएगी. इसकी जानकारी दें. 

  • इसके बाद पेटीएम के कस्टमर केयर एजेंट से कॉन्टैक्ट कराया जाएगा और यहां से आपका काम हो जाएगा. 

ऐप के जरिए Paytm FASTag डिएक्टिवेट करने का तरीका?

  • Paytm ऐप में अपने प्रोफाइल आइकन पर जाएं. फिर Help & Support पर टैप करें. 

  • इसके बाद Banking Services & Payments सेक्शन में जाएं. इसके बाद FASTag सेलेक्ट करें. फिर Chat with us पर टैप करें. 

  • फिर एग्जीक्यूटिव से अकाउंट डिएक्टिवेट करा लें. 

FASTag क्या है?
FASTag भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. यह नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ऑपरेट किया जाता है. यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इस टैग के जरिए ऑनलाइन टोल लिया जाता है. इससे लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है. नेशनल हाइवे पर सभी टोल प्लाजा पर रीडर्स लगाए गए हैं जो कार की विंडस्क्रीन पर लगे टैग को स्कैन कर लेते हैं. इससे ही चार्ज कट जाता है.