IPL 2025

जरूरी बात: स्मार्टफोन को खराब कर रही है मोबाइल में पड़ी ये फाइल, आज ही कर दें डिलीट

How To Clear Cache: अगर आपका फोन स्लो हो गया है या फिर हैंग हो रहा है तो आपको फोन से इस फाइल को डिलीट कर देना होगा. चलिए जानते हैं कि फोन का कैशे कैसे क्लियर करें. 

Canva

How To Clear Cache: जब हम नया फोन खरीदते हैं तो वो काफी फास्ट काम करता है लेकिन जैसे ही थोड़ा समय बीत जाता है तो फोन स्लो होने लगता है. कई बार यह हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर की नहीं बल्कि हमारी गलती होती है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. कई बार लोगों को इस बात की शिकायत होती है कि उनका फोन अचानक से स्लो हो गया है. हालांकि, अगर आप एक छोटी-सी बात का ख्याल रखें तो ये परेशानी दूर हो सकती है. 

अगर आपके फोन में कैशे जमा हो जाता है तो फोन हैंग होने लगता है या फिर स्लो हो जाता है. बता दें कि अगर आप फोन का कैशे क्लियर नहीं करते हैं तो इससे फोन में कई टैम्पररी फाइल्स जमा हो जाती हैं और फोन की परफॉर्मेंस खराब होने लगती हैं. इससे ऐप का लोडिंग टाइम भी बढ़ जाता है. हालांकि, आप आसानी से फोन के कैशे को क्लियर कर सकते हैं. यहां हम आपको एंड्रॉइड और iOS पर कैशे क्लियर करने का तरीका बता रहे हैं. 

एंड्रॉइड में इस तरह करें कैशे क्लियर: 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा. 

  • फिर स्टोरेज सेक्शन पर जाएं. इसके बाद ऐप्स पर क्लिक करें. 

  • अब आपको ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी. अब आप उस ऐप को ओपन करें जिसका कैशे आप डिलीट करना चाहते हैं. 

  • ऐप ओपन करने के बाद इसमें दिए गए Clear Cache ऑप्शन पर टैप कर दें. 

  • इससे ऐप की टैम्पररी फाइल डिलीट कर दी जाएंगी. इससे ऐप और फोन दोनों फास्ट हो जाएंगे. 

iPhone में कैशे क्लियर करने का तरीका: 

  • सबसे पहले आपको Safari ऐप ओपन करें. 

  • इसके बाद बुकमार्क बटन पर जाएं और हिस्ट्री बटन पर टैप करें

  • इसके बाद क्लियर पर टैप करें और फिर समय को सेलेक्ट करें. 

  • आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप कौन-सी ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं. 

  • इसके बाद Clear History पर टैप कर दें.