menu-icon
India Daily

AC फिल्टर को घर पर ऐसे करें साफ, टेक्नीशियन को पैसा देने की झंझट खत्म

How To Clean Your AC Filter: एयर कंडीशनर जब ठंडा करना बंद कर दे तो उसका एक कारण फिल्टर गंदा होना होता है. इसे साफ कराने के लिए आप टेक्नीशियन को बुलाकर ज्यादा पैसा देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर पर खुद ही ठीक कर सकते हैं. यह काम आसानी से आप कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
How To Clean Your AC Filter
Courtesy: Canva

How To Clean Your AC Filter: आपके एयर कंडीशनर को रेगुलर रखरखाव करने की जरूरत होती है. अगर इसे सही से न रखा जाए तो AC जल्दी खराब हो सकता है. समय-समय पर अगर इसके फिल्टर्स को साफ किया जाए तो ये कूलिंग बेहतर तरह से कर सकते हैं. समय के साथ, फिल्टर पर धूल, गंदगी जमा हो जाती है जिससे कूलिंग एफिशियंसी पर इफेक्ट पड़ता है. इससे AC ज्यादा बिजली भी खाने लग जाता है. ऐसे में हम आपको यहां बता रहे हैं कि आप बिना पैसा खर्च किए इसे घर पर ही कैसे साफ रख सकते हैं. 

एसी फिल्टर साफ करने के लिए स्क्रूड्राइवर (अगर एसी यूनिट खोलना हो), ब्रश अटैचमेंट के साथ वैक्यूम क्लीनर, सॉफ्ट ब्रश, माइल्ड डिटर्जेंट या डिश सोप, गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी. चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इसे कैसे साफ किया जा सकता है. 

अपने AC फिल्टर को घर पर ऐसे करें साफ: 

  • सबसे पहले सुनिश्चित करें कि AC यूनिट बंद हो और अनप्लग कर दिया गया हो. इससे शॉर्ट सर्किट होने की संभावना नहीं रहेगी. 

  • आपके AC मॉडल के आधार पर, फिल्टर अलग-अलग जगह हो सकता है. आमतौर पर, विंडो यूनिट और स्प्लिट सिस्टम के लिए, फिल्टर फ्रंट ग्रिल या पैनल के पीछे होता है. आप AC के मैनुअल में चेक कर सकते हैं कि आपके AC का फिल्टर कहां लगा है. चेक करने के बाद पैनल खोलें और फिल्टर को निकालें. 

  • फिल्टर को हटाने के बाद, इसे साफ करना होगा. इससे पहले यह चेक करें कि कहीं फिल्टर खराब तो नहीं हो गया है या फिर फट तो नहीं गया है. अगर ऐसा है तो इसे चेंज कराना होगा. 

  • इसके बाद फिल्टर से गंदगी को साफ करना है. इसके लिए सॉफ्ट ब्रश लें और इससे हल्के हाथ से फिल्टर को साफ करें. 

  • अब एक बेसिन या सिंक में गर्म पानी भरें और उसमें थोड़ी-सा माइल्ड डिटर्जेंट या डिश सोप मिला दें. फिल्टर को साबुन के पानी में डुबो दें. कुछ देर भीगा रहने के बाद इसे हल्के हाथ से रगड़े. इसके लिए आप ब्रश की भी मदद ले सकते हैं. इससे फिल्टर एकदम साफ हो जाएगा. 

  • साफ पानी के नीचे इसे अच्छे से धोएं और फिर इसे हवा में सूखने दें. इसे पूरी तरह सुखाना है जिससे इसमें पानी न रहे. आप किसी सूखे तौलिया से भी इसे हल्के हाथ से पोंछ सकते हैं. 

  • फिल्टर के पूरी तरह सूख जाने के बाद, इसे वापस AC यूनिट में लगाएं. फिर पैनल को बंद करें. फिर AC ऑन करें और अब आपको ठंडी हवा मिलने लग जाएगी.