menu-icon
India Daily

AC Cleaning Tips: AC सर्विस के लिए नहीं खर्च करना होगा एक भी रुपया, इस तरह घर पर ही करें सर्विसिंग

AC Cleaning Tips: क्या आप जानते हैं कि आप बिना टेक्नीशियन घर पर बुलाए, खुद से ही एसी की साफ-सफाई कर सकते हैं. इसका तरीका बेहद आसान है और आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
AC Cleaning Tips

AC Cleaning Tips: मौसम में तेजी से बदलाव को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि गर्मी जल्द दस्तक दे सकती है. गर्मी आते ही सबसे पहले जिसका ख्याल मन में आता है वो है AC. बिना एयर कंडीशनर के गर्मी काटना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. सीजन शुरू होने से पहले इसकी साफ-सफाई भी शुरू हो जाती है. इसके लिए कई लोग टेक्नीशियन बुलाते हैं जो एसी की सफाई करने के अच्छ-खासे पैसे ले जाते हैं. 

हालांकि, आप चाहें तो आसानी से अपने आप ही एसी की सफाई कर सकते है. आपको टेक्नीशियन पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. AC मेंटेनेंस किस तरह से घर पर किया जा सकता है और कैसे पैसे बचाए जा सकते हैं, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. लेकिन ध्यान रहे, ये तरीका केवल एसी की सफाई का है. अगर कोई इंटरनल पार्ट खराब हो तो आपको टेक्नीशियन को बुलाना होगा. 

घर पर खुद करें एसी की सफाई:

  • सबसे पहले तो आपको AC को बंद करना होगा. 

  • इसका पैनल खोले. फिर इसका फिल्टर निकाले.

  • फिल्टर सबसे ज्यादा गंदा होता है तो इसे अच्छे से साफ करना होगा. इसे पानी से अच्छे से साफ करें और सुखा लें. 

  • इसके बाद एक टूथब्रश लें और AC में लगे इवेपरेटर कॉइल को अच्छे से और सावधानी से साफ करें. 

  • एक कपड़ा लें और AC के ऊपर लगी धूल को साफ करें. 

  • फिल्टर को सुखा कर उसे वापस फिट कर दें. फिर AC पैनल को बंद कर दें. 

  • अब पावर ऑन करें और एसी चलाए. 

आपको रखना होगा ध्यान: 
अगर आपके घर में एसी लगा है तो आपको उसे मेंटेन भी करना होगा. इसके एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहें. क्योंकि इसमें धूल जम जाती है जिससे एयर फ्लो ब्लॉक हो जाता है.