menu-icon
India Daily
share--v1

आप दिनभर में हजारों बार करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल, इसके बिना बेकार है आपका फोन

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आप दिनभर में कौन-सी ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह तरीका आपके बेहद काम आ सकता है. 

auth-image
Shilpa Srivastava
Android Apps

हाइलाइट्स

  • इस ऐप का आप करते हैं ज्यादा इस्तेमाल
  • एंड्रॉइड यूजर्स लगा सकते हैं पता

स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हम काफी ज्यादा करने लगे हैं. हर ऑनलाइन काम फोन से आसानी से हो जाता है. चाहें कॉलिंग हो या किसी को पैसे भेजना, फोन हर बार काम आता है. हम अपने स्मार्टफोन में कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर हम आपसे ये पूछे कि ऐसी कौन-सी ऐप है जिसे आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपका जवाब क्या होगा? 

अगर आप जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो आपका फोन जवाब दे सकता है. दरसअल, फोन की एक सेटिंग में जाकर इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि फोन में आप किस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. यहां हर उस ऐप की जानकारी दर्ज होती है जो आपके फोन में मौजूद है. किस ऐप को आप बार-बार ओपन करते हैं, ये भी आसानी से पता चल सकता है. आइए जानते हैं कैसे. 

इस तरह करें पता 
एंड्रॉइड फोन में एक फीचर Digital wellbeing & parental controls दिया गया है. यहां से आप पता लगा सकते हैं कि आप किस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. 

  • सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. 

  • फिर नीचे की तरफ Digital wellbeing & parental controls ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करें. 

  • इसमें सबसे ऊपर की तरफ डैशबोर्ड दिया गया होगा. फिर लेफ्ट साइड में Apps का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक कर दें. 

  • यहां से आपको पता चलेगा कि आप किस ऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. 

  • जब आप ऐप पर क्लिक करेंगे तो आपको यह भी पता चलेगा कि आप किस समय उस ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और किस समय सबसे ज्यादा उसे अनलॉक करते हैं.

  • आप यहां से वीकली और डेली, दोनों तरह से इसे चेक कर सकते हैं. 

सिर्फ यही नहीं, बल्कि आप यह भी जान पाएंगे कि आप उस ऐप को दिन में कितनी बार इस्तेमाल करते हैं. हर ऐप के सामने लिखा होगा कि उस ऐप का इस्तेमाल कितनी देर के लिए हो रहा है.