सेल में खरीदा है iPhone? हो सकता है नकली, इस तरह करें चेक

iPhone is Real or Fake: अगर आपने नया आईफोन खरीदा है और वो भी सेल में तो आपको उसकी प्रमाणिकता टेस्ट करनी होगी. आपको यह चेक करना होगा कि कहीं आपका फोन नकली तो नहीं है. यह आप खुद से कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे.

Canva
India Daily Live

iPhone is Real or Fake: अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल में कई फोन्स को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन की है, क्योंकि इन सेल में आईफोन के पुराने मॉडल्स को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है. लोग इन डील्स को देकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, कई बार लोगों की खुशी उनके दुख का कारण बन जाती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों ने तो असली आईफोन ही ऑर्डर किया है लेकिन उन्हें डिलीवर फेक फोन किया गया है. 

ऐसे में आपको यह चेक करना जरूरी हो जाता है कि जो फोन आपके पाया आया है वो असली है या नकली. इसे चेक करना काफी आसान है, आपको बस कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा और फिर आपके सामने सारी सच्चाई आ जाएगी. यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं.

पैकेजिंग और एक्सेसरीज:

फोन की पैकेजिंग और एक्सेसरीज पर ध्यान दें. Apple अपनी पैकेजिंग में भी बारीकियों पर ध्यान देने के लिए जाना जाता है. असली iPhone बॉक्स मजबूत होते हैं, जिनमें हाई क्वालिटी इमेज और टेक्स्ट लिखे होते हैं. बॉक्स के अंदर मौजूद एक्सेसरी जैसे केबल की क्वालिटी भी चेक करनी चाहिए. अगर आपको पैकेजिंग लो क्वालिटी की मिले या ढीली मिले तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है. 

सीरियल नंबर और IMEI:

फोन का सीरियल नंबर और IMEI नंबर चेक करें. अगर आपकी डिवाइस सही है तो उसे वेरीफाई करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हैं. सीरियल नंबर और IMEI नंबर डालते ही आपको अपने फोन मॉडल, वारंटी स्टेटस और बाकी की जानकारी मिल जाएगी. अगर यहां सब सही है तो समझ जाएं फोन असली है और अगर नहीं तो समझ जाएं फोन फेक है. 

iPhone की बिल्ड क्वालिटी: 

आईफोन अपनी बिल्ट क्वालिटी के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके हाथ में पकड़ने का फील ही अलग होता है. इसे ऐसे बनाया जाता है कि इसमें न तो कोई हिस्सा लूज होता है और न ही कोई गैप. पीछे का हिस्सा भी काफी स्मूद होता है. अपने iPhone के पूरे डिजाइन और फिजिकल डिटेल्स को ध्यान से देखें. स्क्रीन का साइज, डिस्प्ले क्वालिटी, वजन, मोटाई सभी डिटेल्स कंपनी की डिटेल्स से मैच होनी चाहिए. अगर कोई कमी दिखे तो आपको इसकी कंप्लेंट प्लेटफॉर्म (जहां से फोन लिया है) को करनी चाहिए. 

सॉफ्टवेयर और फीचर्स: 

आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके फोन में सभी सॉफ्टवेयर और फीचर्स सही हों. इसे चेक करने के लिए आपको सेटिंग पर जाकर जनरल पर जाना होगा. फिर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाना होगा. यहां से आप यह चेक करें कि आपका डिवाइस किस iOS वर्जन पर चल रहा है. इसके अलावा, पावर बटन दबाकर या हे सिरी कहकर सिरी का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. अगर यह एक्टिव नहीं होता है तो आपको फोन फेक है.

Apple सर्विस सेंटर पर जाएं:

अगर कोई भी रेड फ्लैग या गलती दिखती है तो आप एप्पल सेंटर जा सकते हैं. यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपको फोन असली है या नकली.