menu-icon
India Daily

क्या आपका फोन नंबर और ईमेल एड्रेस भी हो गया लीक! ऐसे करें चेक 

हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 अरब अकाउंट्स का डाटा लीक हुआ था. इसे अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक माना जा रहा है. यहां चेक करें, कहीं आपका नंबर भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
 email is breached

हाइलाइट्स

  • 26 अरब अकाउंट्स का डाटा लीक
  • कहीं आपका नाम भी तो इसमें नहीं है शामिल

हाल ही में एक खबर सामने आई थी जिसमें सबसे बड़े डाटा लीक की जानकारी थी. इस डाटा लीक में अरबों लोगों का डाटा लीक किया गया था. इससे साइबर क्राइम को लेकर चिताएं काफी बढ़ गई थीं. देखा जाए तो इस तरह की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. यूजर्स का जो डाटा लीक किया जाता है उसमें सेंसिटिव डाटा शामिल होता है. इनके लीक होने से यूजर को काफी दिक्कत आती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 अरब अकाउंट्स का डाटा लीक हुआ था जो अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक माना जा रहा था. इसमें LinkedIn, Snapchat, Venmo, Adobe और X आदि का डाटा शामिल है. इस मामले की पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं.

कैसे चेक करें कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर जाना होगा. 

  • इसके बाद आपके आपको वेबसाइट पर जाकर अपना Email ऐड्रेस डालना होगा. इसमें नंबर भी डालकर चेक कर सकते हैं. 

  • फिर Check Now पर क्लिक करें. 

  • अगर आपका डाटा लीक हुआ होगा तो यहां से आपको जानकारी मिल जाएगी. 

अपने सेंसिटिव डाटा को कैसे रखें सेफ:

  • सबसे ज्यादा आपक ऐप सोर्स का ख्याल रखना चाहिए. आप ऐप को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कभी भी डाउनलोड न करें. केवल आधिकारिक प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. 

  • फोन को हमेशा लॉक करके रखें. कई लोग आपके फोन पर नजर गढ़ाए रहते हैं और जैसे ही उन्हें आपका पासवर्ड पता चलता है तो वो आपका फोन अनलॉक कर चीजे खोजने लगते हैं. 

  • फोन में हमेशा एंटी-वायरस डाउनलोड करके रखें. इससे फोन हमेशा वायरस से सुरक्षित रहता है. यह फोन से मैलवेयर और बग्स को पहचान कर उन्हें डिवाइस से रिमूव करता है. 

  • फोन में अपना कोई पासवर्ड सेव न करें. इससे पासवर्ड हैक होने की संभावना ज्यादा हो जाती है. हैकर्स आपके फोन का एक्सेस लेकर आसानी से आपके पासवर्ड्स का पता लगा सकते हैं. 

  • हमेशा अपने फोन को अपडेट रखें. कंपनियां लगातार फोन में अपडेट्स भेजती रहती हैं जिससे बग्स को रिमूव किया जाता है.