menu-icon
India Daily

आपकी Email ID कई बार हो चुकी है Hack! यकीन नहीं है तो ऐसे तुरंत करें चेक

Email ID Data Breach: एक ऐसा तरीका है जिससे आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपकी ईमेल आईडी हैक हुई है या नहीं. चलिए जानते हैं इस आसान तरीके बारे में. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Email ID Data Breach

Email ID Data Breach: आजकल हैकिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है और हैकर्स ने अपने पैस इतने ज्यादा पसार लिए हैं कि हर तरफ से लोगों पर सिर्फ खतरा ही मंडरा रहा है. इसी बीच अगर हम आपको कहें कि आपकी ईमेल आईडी हैक हो चुकी है तो क्या आपका रिएक्शन होगा? शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सच है. एक आसान से तरीके से आप यह चेक कर पाएंगे कि आपकी आईडी पर कितने बार डाटा ब्रीच हुआ है. इसके लिए आपको बस एक छोटा-सा काम करना होगा. 

इस तरह करें चेक: 

  • सबसे पहले आपको एक वेबसाइट https://haveibeenpwned.com/ पर जाना होगा. 

  • इसके बाद यहां आपको ईमेल आईडी डालने कही जाएगी. इसमें अपनी ईमेल आईडी डाल दें. 

  • इसके बाद बराबर में दिए गए Pwned पर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आईडी कितनी बार हैक हुई है. 

  • अगर आईडी हैक हुई होगी Pwned in - data breaches and found no pastes (subscribe to search sensitive breaches) मैसेज मिलेगा. 

  • अगर आईडी हैक नहीं हुई होगी तो Good news — no pwnage found! No breached accounts and no pastes (subscribe to search sensitive breaches) का मैसेज मिलेगा. 

इस तरह रखें अकाउंट को सुरक्षित: 

  • अगर आपकी आईडी का डाटा ब्रीच होगा तो आपको सबसे पहले तो अपनी आईडी का पासवर्ड बदलना होगा. पासवर्ड को मजबूत रखें जिसमें अपर केस, लोअर केस, स्पेशल कैरेक्टर, नंबर्स आदि शामिल हों. 

  • हमेशा अपने अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगाकर रखें. इससे अगर कभी पासवर्ड हैक हो भी जाता है तो भी हैकर आपके अकाउंट में घुस नहीं पाएगा. 

  • हर अकाउंट का पासवर्ड एक जैसा न रखें. क्योंकि अगर कभी एक अकाउंट का पासवर्ड हैक हुआ तो सभी का हो जाएगा. 

  • अपनी जानकारी दूसरों के साथ शेयर करने से बचें. कई बार गलती से ऐसे सेंसिटिव जानकारी भी शेयर हो जाती है जो नहीं देनी होती और इससे आपका अकाउंट हैक हो जाता है.