जरा सोचिए, अगर आप सेल में कोई ब्रांडेड शूज या बैग खरीदें तो आप यह कैसे पता करेंगे कि वो असली ही है? इसका पता लगाना काफी मुश्किल है और इससे कई लोगों को अभी तक चपत लग चुकी है. हालांकि, समय के साथ टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है. AI सर्विसेज ने काफी चीजों को एडवांस बना दिया है.
दरअसल, अब हैंडबैग्स या स्नीकर्स की ऑथेंसिटी को चेक किया जा सकेगा. इस काम में AI आपकी पूरी मदद करेगा. AI आपको यह बता देगा कि Louis Vuitton या Gucci का जो प्रोडक्ट आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली.
इस तरह चल सकता है पता:
एक ऐसी वेबसाइट है जो यह काम करने में मदद करती है. इसके लिए आपको Entrupy वेबसाइट पर जाना होगा. Entrupy एक इनोवेटिव सॉफ्टवेयर है जो आपसे प्रोडक्ट की डिटेल्स फोटोग्राफ मांगता है जिसे अलग-अलग एंगल से लिया गया हो जिससे वो आपको सही जानकारी दे पाए.
यह प्लेटफॉर्म हाई-रेजोल्यूशन माइक्रोस्कोपिक का इस्तेमाल कर बैग्स या किसी भी डिजाइनर प्रोडक्ट को चेक कर सकता है और यह बताता है कि वो असली है या नकली. इसमें डिजाइनर लोगो, लैदर का फैब्रिक, सीरियल नंबर सभी कुछ चेक किया जाता है.
प्रोडक्ट को स्कैन करने के बाद यूजर को प्रोडक्ट के बारे में सभी जानकारी दे दी जाती है. कुछ ही मिनटों में यह प्रोडक्ट की सारी ऑथेंटिसिटी बता देता है. हालांकि, अगर प्रोडक्ट के लिमिटेड प्रोडक्ट हैं तो रिजल्ट मिलने में कुछ समय लग सकता है.
फिलहाल, Entrupy कंपनी किसी स्पेसिफिक ब्रांड के हैंडबैग और स्नीकर्स के मार्केट में बढ़ रही है. इसलिए, वेबसाइट Chanel, Louis Vuitton, Adidas या Nike के प्रोडक्ट्स की ऑथेंसिटी चेक करने में आपकी मदद कर सकती है.