हमेशा के लिए टल जाएगा WhatsApp Scam का खतरा, अगर कर लेंगे ये सेटिंग!

WhatsApp Group Settings: WhatsApp पर अनजान व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़ने की समस्या से बचने के लिए आप अपनी ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स को बदल सकते हैं. डिफॉल्ट रूप से, यह Everyone पर सेट होती है, लेकिन आप इसे My Contacts या My Contacts Except... पर सेट कर सकते हैं. यह बदलाव आप केवल WhatsApp ऐप में कर सकते हैं, जो वेब और डेस्कटॉप के साथ सिंक हो जाएगा.

Freepik
Shilpa Srivastava

WhatsApp Group Settings: WhatsApp पर कुछ फीचर्स को लेकर कई बार लोगों को कंफ्यूजन हो जाती है. आजकल एक समस्या आ रही है कि आपको कोई भी अनजान व्यक्ति ग्रुप में एड कर लेता है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है. WhatsApp  पर कोई भी व्यक्ति, जिसके पास आपका फोन नंबर हो, आपको मैसेज कर सकता है या आपको ग्रुप में जोड़ सकता है, ठीक वैसे ही जैसे कोई भी व्यक्ति आपको एसएमएस या ईमेल भेज सकता है अगर उसके पास आपका कॉन्टैक्ट हो. 

डिफॉल्ट तौर से, आपके ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स Everyone पर सेट होती हैं, जिससे आप आसानी से दोस्तों और परिवार से जुड़ सकते हैं, भले ही वे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हों. हालांकि, अगर आप अपनी प्राइवेसी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है, इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. WhatsApp वेब या डेस्कटॉप पर ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स को बदला नहीं जा सकता है. जब आप अपने फोन पर सेटिंग बदलते हैं, तो वह WhatsApp वेब और डेस्कटॉप के साथ सिंक हो जाएगा. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं. 

WhatsApp ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स कैसे चेंज करें:

  • सेटिंग्स पर क्लिक करें.

  • प्राइवेसी पर जाएं और फिर ग्रुप्स पर क्लिक करें.

इन तीन ऑप्शन्स में से किसी एक को चुनें:

Everyone: इसका मतलब है कि आपकी फोन कॉन्टेक्ट लिस्ट में न होने के बावजूद, सभी लोग आपको बिना किसी परमीशन के ग्रुप में जोड़ सकते हैं.

My Contacts: इसका मतलब है कि केवल वे लोग जो आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं, वे आपको बिना परमीशन के ग्रुप में जोड़ सकते हैं. अगर कोई ग्रुप एडमिन जो आपके कॉन्टैक्ट में नहीं है, आपको ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करेगा, तो उन्हें यह पॉप-अप मिलेगा कि वे आपको जोड़ नहीं सकते और वे आपको ग्रुप में जोड़ने का इनविटेशन भेज सकते हैं. इस इनविटेशन को तीन दिनों के अंदर एक्सेप्टकरना होगा.

My Contacts Except…: इसका मतलब है कि केवल आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में लोग ही आपको बिना अनुमति के ग्रुप में जोड़ सकते हैं. हालांकि, इसमें आप यह चुन पाएंगे कि आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसे अलग रखना चाहते हैं. अगर किसी ग्रुप एडमिन को आप बाहर करते हैं, तो उन्हें यह पॉप-अप मिलेगा कि वे आपको जोड़ नहीं सकते.