Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Voter ID के साथ की गई ये गलती पहुंचा देगी जेल, तुरंत करें ये काम

अगर आपके पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड हैं तो आपको उसे कैंसिल कराना होगा. यह काम कैसे करना है, चलिए जानते हैं. 

India Daily Live

Voter ID Card Cancellation: क्या आप जानते हैं कि एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखना अपराध है? अगर नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आपके पास भी एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आपकी एक गलती और जेल पहुंचा सकती है. हालांकि, इस परेशानी से बचना कैसे है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. 

आप आसानी से अपने एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड को कैंसिल करा सकते हैं. यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किसी तरह से अपना दूसरा वोटर आईडी कार्ड सरेंडर कर सकते हैं. 

एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड को कैसे करें कैंसिल? 

  • सबसे पहले तो आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • यहां से Form 7 डाउनलोड करना होगा. 
  • इसके बाद आपको फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी. 
  1. इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर का नाम
  2. एक लिस्ट होगी इसमें से अपने हिसाब से एक विकल्प चुनें
  3. आवेदक का नाम, सरनेम, पार्ट नंबर आदि
  4. रजिस्ट्रेशन क्यों कैंसिल कराना चाहते हैं
  • इसके बाद अपने सिग्नेचर के साथ इलेक्ट्रॉल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को अपना फॉर्म सबमिट कर दें. 

नहीं किया ये काम होगी परेशानी: 
वोटर आईडी कार्ड के एक जरूरी दस्तावेज है. यह भारतीय नागरिक को इश्यू किया जाता है. इसके लिए लोग वोट करते हैं. एक व्यक्ति के पास एक ही वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए. लेकिन अगर किसी के पास एक से ज्यादा कार्ड है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है और जेल भी हो सकती है. ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा कोई केस है तो यह काम तुरंत कर लें, वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं.