menu-icon
India Daily

हर रोज धक्का-मुक्की के बीच नहीं खरीदना पड़ेगा बस टिकट, WhatsApp से हो जाएगा बुक

WhatsApp DTC Bus Ticket Book: अगर आप हर रोज बस में ट्रैवल करते हैं और रोज-रोज धक्का-मुक्की के बीच टिकट लेना मुश्किल हो जाता है तो WhatsApp इस काम में आपकी मदद कर सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
WhatsApp DTC Bus Ticket Book

WhatsApp DTC Bus Ticket Book: अगर आप हर रोज बस में सफर करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप दिल्ली-एनसीआर में DTC यानी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस टिकट बुक कर पाएंगे. यह काम WhatsApp आधारित क्यूआर टिकटिंग सर्विस के जरिए होगा. यह फीचर कैसे काम करेगा और एक बार में कितने टिकट लिए जा सकते हैं, चलिए जानते हैं. 

एक यात्री कितने टिकट खरीद सकता है? WhatsApp आधारित क्यूआर टिकटिंग सर्विस के जरिए एक बार में 6 टिकट खरीद सकता है. इसका पेमेंट आप UPI के जरिए आसानी से कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के बेहद काम आएगा जो हर रोज बस से ट्रैवल करते हैं. 

WhatsApp से कैसे करें टिकट बुक:

  • बता दें कि यह सर्विस हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है. इसके लिए आपको WhatsApp से 8744073223 नंबर पर Hi का मैसेज करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करनी होगी. 

  • फिर तीन ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें Book Ticket, Download Ticket, last Transactions होंगे. इनमें से Book Ticket सेलेक्ट करें. 

  • इसके बाद एक मैसेज आएगा जिसमें Book Ticket पर टैप करना होगा. 

  • ऐसा करने पर आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. 

  • इसके बाद सोर्स और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करें. आप AC और Non-AC में से भी ऑप्शन चुन सकते हैं. आप मैक्सिमम 6 टिकट चुन सकते हैं. 

  • इसके बाद नीचे आपको किराए की जानकारी मिल जाएगी. 

  • सबसे नीचे दिए गए Continue पर टैप करें. अब आपको पेमेंट करना होगा. 

  • आप यहां से UPI और दूसरे पेमेंट मोड्स के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. 

  • जैसे ही UPI के अलावा दूसरे पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको WhatsApp पर एक लिंक मिल जाएगा जिससे आप पेमेंट कर पाएंगे. UPI सेलेक्ट करेंगे तो आपको UPI ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.