menu-icon
India Daily

IRCTC से नहीं इन Apps से चुटकियों में बुक करें कंफर्म ट्रेन टिकट!

Book Confirm Train Ticket: अगर आप अपने लिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जहां से आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इस लिस्ट में गूगल पे, पेटीएम, फोनपे, कंफर्मटिकट आदि शामिल हैं.  

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Book Confirm Train Ticket
Courtesy: Freepik

Book Confirm Train Ticket: भारत में ट्रेन यात्रा एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प है, और IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुक करना बेहद आसान है. इसके अलावा, कई अन्य ऐप्स और वेबसाइट्स भी ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देती हैं. हालांकि, लोगों को लगता है कि सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए ही ट्रेन टिकट बुक किया जा सकता लेकिन ऐसा नहीं है. कई और तरीके भी हैं जिनके जरिए यह काम आसान से हो सकता है. यहां पर ट्रेन टिकट बुक करने के अलग-अलग तरीके हम बता रहे हैं. 

1. Paytm/PhonePe/Google Pay जैसे ऐप्स के जरिए बुकिंग: Paytm, PhonePe, और Google Pay जैसे पेमेंट ऐप्स के जरिए भी आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको आसानी से ट्रेन टिकट बुक करने में मदद करता है. 

  • Paytm, PhonePe, और Google Pay को डाउनलोड करें और लॉगइन करें.

  • ऐप के ट्रेवल सेक्शन में जाएं और Train Tickets ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अपनी ट्रैवल डिटेल्स भरें जैसे पिकअप और डेस्टिनेशन स्टेशन, ट्रैवल डेट और पैसेंजर डिटेल्स.

  • उपलब्ध ट्रेनों में से ट्रेन और कोच का चयन करें.

  • पेमेंट करें और टिकट की पुष्टि करें.

2. MakeMyTrip, Goibibo जैसे ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स से बुकिंग: MakeMyTrip, Goibibo, और अन्य ट्रैवल एजेंट्स भी ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देते हैं. इनके जरिए आप फ्लाइट, होटल, और ट्रेन टिकट सभी एक ही प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं.

  • MakeMyTrip या Goibibo ऐप/वेबसाइट पर जाएं और Train Tickets सेक्शन को खोलें.

  • अपनी ट्रैवल की डिटेल्स जैसे स्टेशन, तिथि और पैसेंजर डिटेल्स भरें.

  • उपलब्ध ट्रेनों में से ट्रेन का चयन करें और क्लास का चयन करें.

  • टिकट का पेमेंट करें और कन्फर्मेशन प्राप्त करें.

3. ConfirmTkt और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स: ConfirmTkt जैसी ऐप्स खासतौर से वेटलिस्ट टिकट के लिए कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन के लिए लोकप्रिय है. ये ऐप्स वेटलिस्ट टिकट की कन्फर्म होने की संभावना का अनुमान लगाते हैं. साथ ही तत्काल टिकट बुक करने में भी मदद करते हैं.

  • ConfirmTkt या अन्य ऐप डाउनलोड करें और लॉगइन करें.

  • ट्रैवल डिटेल्स भरें और ट्रेनों का चयन करें.

  • कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन चेक करें और वेटलिस्ट टिकट होने पर अनुमानित कन्फर्मेशन की संभावना जानें.

  • टिकट बुक करें और पेमेंट पूरा करें.