menu-icon
India Daily

इस गर्मी सस्ती फ्लाइट टिकट और होटल बुक करने के लिए अभी जान लें Google Flights का ये सीक्रेट

How To Book Cheap Flight Tickets: अगर आप घूमने जाना चाहते हैं और आपको सस्ती फ्लाइट बुक करनी है तो यहां हम आपको इसका एक तरीका बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
How To Book Cheap Flight Tickets
Courtesy: Canva

How To Book Cheap Flight Tickets: अगर आप इस गर्मी की छुट्टी में कहीं घूमने जा रहे हैं और सस्ती फ्लाइट और होटल ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक कमाल का सीक्रेट बता रहे हैं. यह काम आप Google Flight के जरिए किया जा सकता है. इसमें कई तरह की सर्विसेज दी जाती हैं जिसमें सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट, होटल और कार/बाइक किराए पर लेने का ऑप्शन दिया गया है. इनके अलावा, Google Flights में और अच्छा ऑप्शन दिया जा रहा है जो यूजर्स को कम कीमत में फ्लाइट टिकट और होटल ढूंढने में मदद कर सकती है. चलिए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें ये फीचर्स.

Google Flights से कैसे बुक करें सस्ती फ्लाइट और होटल: 

  • सबसे पहले, Google Flights वेबसाइट पर जाएं और अपने डिपार्चर डेस्टिनेशन डालें. 

  • अब आपको जिस तारीख को जाना है उसे डालें. 

  • आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आपको रिटर्न टिकट चाहिए या वन-वे टिकट या मल्टी-सिटी ऑप्शन. 

  • फिल्टर के साथ इसे कस्टमाइज करें. उदाहरण के लिए, स्टॉप, एयरलाइंस आदि चुनें.

  • जब डिटेल्स को फिल कर दें तो Explore बटन पर टैप कर दें. इसके बाद आपको मैप में कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमें आपको यह भी दिखाई देगा कि कम कीमत में फ्लाइट टिकट कहां से मिल रहा है. यहां नेशनल और इंटरनेशनल दोनों डेस्टिनेशन मिलेंगी. 

  • अब लोकेशन सेलेक्ट करें और टिकट सेलेक्ट करें और बुकिंग करें. ऐसा करने पर आपको सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. 

  • इसके बाद सबसे ऊपर, फिल्टर से Hotel का विकल्प चुनें. अब अगर आपने अपना डेस्टिनेशन दर्ज नहीं किया है तो उसे दर्ज कर दें. 

  • आपको लेफ्ट साइड होटलों की लिस्ट दी गई होगी और राइट साइड पर कीमत दी गई होगी.  Google Flights आपको स्टार रेटिंग, कीमत और रिव्यू स्कोर भी दिखाएगा. 

  • Google Flights एक एग्रीगेटर है, इसलिए यह आपको संभावित कीमत दिखाएगा. बुकिंग के लिए आपको अलग-अलग ट्रैवल वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.