आपका WiFi कौन कर रहा है चोरी? इस तरह ब्लॉक करें अनजान डिवाइस

WiFi-Safety Tips: अगर आपको लगता है कि आपका वाई-फाई कोई और इस्तेमाल कर रहे हैं तो यहां हम आपको उसे ब्लॉक करने का तरीका बता रहे हैं.

WiFi-Safety Tips: अगर आपके घर में वाई-फाई लगा है तो आपको एक बड़ी दिक्कत जरूर आती होगी. हमारे आस-पास कई बार ऐसे लोग रहते हैं जो वाई-फाई चोरी करने में एक्सपर्ट होते हैं. कहीं न कहीं से उन्हें पासवर्ड मिल जाता है और फिर वो फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. वैसे तो इसका पता आसानी से नहीं चलता है लेकिन अगर आपका डाटा समय से पहले या ज्यादा तेजी से खत्म हो रहा है तो समझ जाइए कि आपके अलावा भी कोई है जो वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहा है. 

ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि कोई आपके वाई-फाई का फ्री में या चोरी से यूज कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. क्योंकि इस तरह का ब्रीच आपके सेफ्टी के लिए खतरा बन सकता है. यह काम काफी आसान है तो चलिए जानते हैं इसे कैसे करना होगा.

IP एड्रेस करें पता: 

  • उस लैपटॉप को ओपन करें जिसमें वाई-फाई कनेक्टेड है. 

  • इसके बाद विंडोज की प्रेस करें. 

  • फिर cmd टाइप करें. 

  • इसके बाद ipconfig /all एंटर करें. 

  • यहां से आपको राउटर का आईपीए एड्रेस मिल जाएगा. 

अब करें ये काम:

  • अब आपको ब्राउजर ओपन करना होगा. फिर सर्च बार में IP एड्रेस डालें.

  • फिर अपने वाई-फाई का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें. 

  • थोड़ा स्क्रॉल करें और यहां आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी जो आपके राउटर से कनेक्टेड हैं. 

ऐसे करें ब्लॉक: 

  • सबसे पहले तो अपने वाई-फाई का पासवर्ड बदल लें. 

  • यूजर को ब्लॉक करने के लिए राउटर में लॉगइन करें. 

  • फिर एडवांस ऑप्शन में जाएं. 

  • फिर सिक्योरिटी और एक्सेस कंट्रोल का ऑप्शन मिलेगा, इसमें जाएं. 

  • फिर यहां से आप वाई-फाई से जितनी भी डिवाइसेज जुड़ी हैं उन्हें आसानी से मैनेज कर सकते हैं.