menu-icon
India Daily

बेकार के कॉल्स-मैसेजेज से हो गए हैं परेशान? इस तरह करें ब्लॉक

Spam Messages Block: DND (Do Not Disturb) एक टेलीकॉम सर्विस है जो जियो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और SMS से बचाती है. इसे एक्टिव करने से यूजर्स को प्रमोशनल कॉल्स, धोखाधड़ी और फर्जी ऑफर से छुटकारा मिलता है, जबकि जरूरी संदेश जैसे OTPs और ट्रांजेक्शनल मैसेजेस प्राप्त होते रहते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Spam Messages Block
Courtesy: Freepik

Spam Messages Block: आजकल स्पैम कॉल्स और SMS एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं, जो लोगों की पर्सनल और प्रोफोशनल लाइफ को प्रभावित कर रही हैं. इन कॉल्स और मैसेजेज के जरिए धोखाधड़ी, फर्जी ऑफर और प्रमोशन किए जाते हैं. ऐसे में जियो नेटवर्क के पास यूजर्स के लिए स्पैम कॉल्स और SMS को रोकने का एक आसान समाधान है. जियो ने अपनी MyJio ऐप के जरिए Do Not Disturb (DND) सर्विस शुरू की है, जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और SMS से बचने में मदद करती है.

DND क्या है और यह जियो पर कैसे काम करता है: यह एक टेलिकॉम सर्विस है जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेजेज से बचने का मौका देती है. जियो नेटवर्क पर DND सर्विस को एक्टिव करने से, आपको निम्न बेनिफिट्स मिलेंगे. 

स्पैम कॉल्स और SMS को पूरी तरह से ब्लॉक करें: इस ऑप्शन को चुनने पर, आपको कोई भी प्रमोशनल कॉल्स या SMS नहीं मिलेंगे.
कुछ कैटेगरीज को ब्लॉक करें: आप कुछ स्पेशल कैटेगरीज जैसे बैंकिंग, हेल्थ, शिक्षा, आदि से संबंधित कॉल्स और SMS को ब्लॉक कर सकते हैं.
कस्टम प्रेफरेंस: इस ऑप्शन में आप अपनी पसंद के अनुसार कॉल्स और SMS को ब्लॉक कर सकते हैं.

जियो नेटवर्क पर DND सेवा कैसे एक्टिवेट करें?

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप खोलें और अपने जियो नंबर से लॉग इन करें.
स्टेप 2: ऐप में More सेक्शन पर क्लिक करें और वहां Do Not Disturb ऑप्शन को ढूंढें और उसे चुनें.
स्टेप 3: अब आपको अपनी DND प्रायोरिटीज को चुनने का ऑप्शन मिलेगा. 

  • पूरी तरह ब्लॉक: इस ऑप्शन से सभी स्पैम कॉल्स और SMS ब्लॉक हो जाएंगे.

  • प्रमोशनल को ब्लॉक करें: इस ऑप्शन से आप कुछ स्पेशल तरह के प्रमोशनल कॉल्स और SMS को ब्लॉक कर सकते हैं.

  • कस्टम प्रायोरिटीज: इस ऑप्शन से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ खास कैटेगरीज के कॉल्स और SMS को ब्लॉक कर सकते हैं.

स्टेप 4: अपनी प्रायोरिटिजी सेट करने के बाद, बदलावों को कंफर्म करें और सेव करें.